Dainik Haryana News

शुरू होने जा रहा Lock Upp का दूसरा सीजन, ये कंटेस्टेंट्स बनने जा रहे हिस्सा

 
शुरू होने जा रहा Lock Upp का दूसरा सीजन, ये कंटेस्टेंट्स बनने जा रहे हिस्सा
Dainik Haryana News : Lock Upp Season 2 : बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है और अब लोगों को कंगना रनोट के द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो लॉप अप 2 की इतंजार हो रहा है। जानकारी मिल रही है कि इस बाद इसमें कुछ बदलाव किए गए है।     इसका पहला सीजन ओटीटी(OTT) पर ही रिलीज किया गया था पर इस बाद यह टीवी पर रिलीज होने जा रहा है। इस बात का भी खुलासा हो चुका है कि इस बार कौन जेलर होगा और कौन वॉर्डन। वहीं पहले सीजन की बात की जाए तो इसके विनर मुनेव्वर फारूखी बने थे। और लोगों ने भी इसको काफी प्यार दिया था।   Read Also: Rule Change : अगले महीने से बदल जाएगा ये जरूरी नियम, आप भी जानें   इस बार सुना जा रहा है कि इस बार का सीजन पहले से तो बेहतर ही होगा। तो चलिए जानते हैं इस बार कौन होगा जो इस अदालता को जीत कर ले जाएगा। एकता कपूर का कहना है कि हम इस बार इस शो में इंडस्ट्री के बड़े लोगों को लेना चाहते हैं और इस शो को बिग बॉस(Bigg Boss) से भी बड़ा बनाना चाहते हैं।   Read Also: Haryana News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या   हालांकि, कई कंटेंस्टेट्स के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन अभी तक फाइनल दो के ही हो पाए हैं। इस बार के दो कटेंस्टेट्स हैं, दिव्या अग्रवाल और उमर रियाज( Divya Agarwal and Umar Riaz) ये दो नाम फाइनल हो चुके हैं। पहले की तरह ही इस बार भी इस शो को होस्ट कंगना रनोट ही करेंगी।