Loco Pilot Breath Analyzer Test : 5 साल में 995 लोको पायलट ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में रहे फेल, चेक करें पूरी डिटेल
Nov 26, 2023, 13:39 IST
Breath Analyzer Test : जब भी हम ट्रेन में सफर करते हैं तो बहुत ऐसे नियम होते हैं जिनका पालन करना होता है। ऐसे में जब पायलट ट्रेन को चलाते हैं तो भी बहुत से नियमों का पालन करना होता है और अगर हम नियमों का पालन नहीं करते हैं तो यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है और हादसे भी हो सकते हैं। हर एक पायलट को कू्र एंड गार्ड लॉबी में जाकर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है। इसका मतलब ये होता है कि पायलट शराब पीकर गाड़ी को ना चलाए। Dainik Haryana News,Indian Railway(नई दिल्ली): हाल ही में जो टेस्ट हुए हैं वो पांच साल के आंकड़े बता रहे हैं और इसमें 995 रेल लोको पायलट इस टेस्ट में फेल हुए हैं। उन लोगों ने शराब के नशे में ट्रेन को चलाया है और दिल्ली रेलवे डिवीजन का नंबर पहला रहा है। दिल्ली डिवीजन में 481 लोको पायलट ऐसे हैं जो इस टेस्ट में फेल हो गए हैं, जिसमें 181 और 38 प्रतिशत लोको पायलट ऐसे थे जो पैसेंजर ट्रेनों के थे। इन 471 लोको पायलटों में से 189 तो कैबिन से उतरने के तुरंत बाद टेस्ट में फेल हुए। यानी उन्होंने शराब के नशे में गाड़ी चलाई थी। 104 लोको पयलट गुजरात के इस टेस्ट में फेल हुए हैं और 41 प्रतिशत लोको पायलट पैसेंजर ट्रेन के थे। मुंबई की बात की जाए तो 11 लोको पायलट इस टेस्ट में फेल रहे हैं। जिसमें से 3 पैसेंजर ट्रेन के पायलट थे, ऐसे में बहुत से ऐसे डिवीजन भी हैं जिन्होंने जवाब देने से मना कर दिया है। रेलवे के तीन जोन वेर्स्टन, नॉर्दन रेलवे और वेस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के बारे में हैं। रेलवे नियमित तौर पर यह ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करता है। लोको पायलट को शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोका जा सके। READ ALSO :Ind vs Aus Second T20: पहले टी 20 को जीत कंगारूओं के घमंड को किया चुर चुर, आज दुसरे की बारी