Dainik Haryana News

Longest Train : ये है देश की सबसे लंबी ट्रेन, एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में लग जाता है 1 घंटे का समय

 
Longest Train : ये है देश की सबसे लंबी ट्रेन, एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में लग जाता है 1 घंटे का समय
Indian Railway News : ट्रेन में सफर तो बहुत से लोग करते हैं और हर रोज करते हैं। लेकिन क्या आपको रेलवे के बारे में हर एक चीज का पता है तो चलिए आज हम आपको देश की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए एक घंटे का समय लग जाता है। जानने के लिए हमारी खबर के अंत तक बनें रहे। Dainik Haryana News :#India's Longest Train (नई दिल्ली) : हम आपको देश में दौड़ने वाली सबसे लंबी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसतें 295 डिब्बे हैं। वैसे तो हमने 18 से 20 तक कोच देखे होंगे और जिसमें एक या दो इंजन होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इस ट्रेन में एक या दो नहीं बल्कि 6 इंजन हैं। कुछ लोग जो इस ट्रेन में सफर कर चुके हैं वो इसके बारे में जानते होंगे और जो इसमें सफर नहीं करे हैं वो यही सोच रहे होंगे के ये ट्रेन कहां से कहां तक दौड़ती है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल से। READ MORE :Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट जारी, इतने दिनों तक झमाझम बरसेंगे बादल

सुपर वासुकी ट्रेन(Super Vasuki Train) :

जिस ट्रेन की हम बात कर रहे हैं वह सुपर वासुकी ट्रेन है जो भारत की सबसे लंबी ट्रेन बताई जाती है। इसे स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सलगिरह पर चलाया गया था। जिसमें 295 डिब्बे हैं। ये ट्रेन पूरी 3.5 किलोमीटर लंबी है और आगे से पीछे और पीछे से आगे आने के लिए पूरे एक घंटे का समय लग जाता है। दरअसल, यह पैसेंजर ट्रेन नहीं है यह एक मालगाड़ी है जो कोयला ढ़ोने का काम करती है। ये मालगाड़ी हर रोज 27 टन कोयले के साथ छत्तीसगढ़ के कोरबा सेरवाना होती और नागपुर के राजनांदगांव तक जाती है। छत्तीसगढ़ से राजनांदगांव तक पहुंचने में ये 11.20 घंटे का समय लेती है। वैसे तो हर एक ट्रेन स्टेशन को दो से तीन मिनट में पार करती है लेकिन ये ट्रेन एक स्टेशन को 4 मिनट में पार करती है। READ ALSO:Manipur Viral Video: मणिपुर में हुई शर्मसार घटना का जिमेदार कौन

3 गुना ज्यादा क्षमता वाली है ये ट्रेन :

इस ट्रेन में जो कोयला जाता है वह हर रोज 3 हजार मेगावाट बिजली संयंत्र को आग लगाने में काफी है। 9 हजार टन कोयला ये ट्रेन एक बार में ही लेकर जाती है। एक साथ 5 ट्रेनों को जोड़ा जाता है और साथ 6 इंजन को जोड़ा जाता है। वैसे हमारे देश मे यही ट्रेन है जो सबसे लंबी है लेकिन दुनिया में इससे भी ज्यादा लंबी ट्रेनों पाई जाती हैं। द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन( The Australian BHP Iron) दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन है जो 2001 में चलाई गई थी और 7.353 किलोमीटर लंबी है।