Love Affair :44 साल की महिला ने 20 साल के लड़को से सबध, बनाने की बताई ये वजह
Dec 21, 2023, 16:56 IST
Love Affair Tips :इंटरनेट पर एक महिला अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताती है की उसकी आयु 45 वर्ष की है पर वो अपने से कम उम्र के लड़कों के साथ रिलेशन बनाती है, आइए जानते है कि इसके पिछे क्या कारण है। Dainik Haryana News,Latest News(New Delhi) :दुनिया में अक्सर देखा जाता है कि लड़को को अपने से ज्यादा उम्र वाली महिलाए आकर्षित करती है। ऐसा इसलिए भी है कि क्योंकि पुरूष अक्सर अपने से बड़ी उम्र की औरतों के बारें में खास विचार रखते है और इस बात का फायदा कई महिलाएं उठाती है और अपनी सारी फेंटस को पूरा करती है। Read Also :Sapna Chaudhary New Dance: सपना चौधरी ने फिल्मी गाने पर लगाए ऐसे ठुमके,देखकर बॉलीवुड एक्टर भी हैरान जूली की तस्वीरें और वीडियो हजारों की संख्या में लोग पसंद करते हैं और कमेंट्स के जरिये भरपूर प्यार भी बरसाते हैं. अपनी इसी आदत की वजह से उनके कई बॉयफ्रेंड रह चुके हैं. बहुत से लोग उनके ब्वॉयफ्रेंड के साथ उन्हें देखकर अजीब रिएक्शन देते हैं, लेकिन जूली को इसकी कोई परवाह नहीं है. Read More :Realtionship Tips : शादीशुदा महिलाओं को आकर्षित करने के लिए मर्द करें ये 5 काम ऐसी ही एक महिला का किस्सा इन दिनों सामने आया है। जो अपनी चाहतें पूरी करने के लिए छोटी उम्र के लड़को को अपना शिकार बनाती है। हम बात कर रहे हैं 44 साल की जूली की जिन्होंने दुनिया के सामने कबूल का लिया है कि उसे कम आयु के लड़कों के साथ डंट करना अच्छा लगता है। सोशल मीडिया पर एक्ब्वि रहने वाली जूली को टिक टॉक छाय लाखों से अधिक लोग फॉलो करते है और अपनी ज्यादातर पोस्ट में ऐसे रिशते के तमाम फायदे भी गिनवाती है ।