Love Affairs : सास को मिलेने के लिए पहुचा दामाद, पत्नी को पता चला किया ये
Dec 28, 2023, 14:07 IST
Bihar News : दामाद और सास का रिशता मा और बेटे जैसे होता है लेकिन आज हम आप को ऐसा मामला के बारे में बताने जा रहे है जिसमें इस रिश्ते की मान-मर्यादा को याद नहीं रखा गया है दामाद और सास के बीच में अधिक समय से अफेयर चल रहा था और वे अक्सर रात को मिलते भी थे एक दिन दमाद आधी रात को अपनी सास के पास में दाबें पांव जा रहा था तो इस बात का पता उसकी पत्नी को लग गया आइए जानते है पूरा मामला। Dainik Haryana News, Latest Bihar News (New Delhi) : सास और दामाद के रिश्तों की मान और मर्यादा को लाघंकर प्यार करना एक पुरूष को पड़ा मंहगा। बिहार के जमुई में एक पुरूष का दिल अपनी ही मौसी सास पर आ गया। और फिर मौसी सास को भी दमाद से प्यार हो गया। जिसके बाद वो दोनों रात में मिलने लगे। लेकिन इस बात का पता घर वालो को लग गया। फिर युवा की पत्नी ने गांव वालों के साथ मिलकर पति की धुनाई कर डाली। Read Also :Same Sexual Case in High Court: कोर्ट के सामने आया आपस में प्यार करने वाली 2 लड़कियों का मामला, एक की जान को खतरा बता दुसरी ने दर्ज कराई याचिका बता दें, सुनील के तीन बच्चे भी हैं. बावजूद इसके उसका अपनी मौसेरी सास के साथ अफेयर चल रहा था. बुधवार रात को जब सुनील अपनी प्रेमिका से मिलने बघमा से कला गांव पहुंचा तो गांव वालों ने दोनों को रंगरलियां मनाते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया. एकाएक वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सुनील की पत्नी को सूचना दी गई. वो जैसे ही वहां आई तो गुस्से में पति को पीटने लगी. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कला गांव का है. जहां ग्रामीणों ने बघमा निवासी सुनील कुमार यादव नामक युवक को अंधेरे में अपनी प्रेमिका संग रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया. हैरानी तो तब हुई जब पता चला कि सुनील की प्रेमिका कोई और नहीं बल्कि, उसी की मौसेरी सास है. गांव वालों ने इसकी सूचना सुनील की पत्नी को दी. पत्नी जब वहां पहुंची तो उसने पति को पीटना शुरू कर दिया. गांव वालों की मदद से उसने पति को पेड़ से बांध दिया. फिर जूते-चप्पल और झाड़ से जमकर पिटाई की. Read More :Haryana Latest News : नए साल पर हरियाणा सरकार इन लोगों के खाते में भेजने जा रही 3-3 हजार रूपये, चेक करें लिस्ट में अपना नाम