Love Affairs : प्रेमी संग कोर्ट पहुंची महिला, बोली शादी तो मुझसे ही करनी पड़ेगी
Sep 24, 2023, 13:42 IST
Love Story : लव अफेयर के हर रोज मामले सामने आ रहे हैं लोग कोर्ट तक पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आ रहा है जहां एक प्रमिका अपने प्रेमी संग कोर्ट पहुंची और कहा शादी तो तुम्हारे साथ ही करूंगी। आईए खबर में जानते हैं क्या है पूरा मामला। Dainik Haryana News,Bihar Love Affairs(नई दिल्ली): दोस्तों झूठे प्यार के इस दौर में पता नहीं कितने लड़के और लड़कियां बली चढ़ गई हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के औरंगाबाद से सामने आया है। जहां एक पुरूष ने शादीशुदा महिला के साथ प्यार का नाटक किया और उसके साथ अवैध संबंध बनाए। उसके बाद पुरूष महिला को शादी करने से मना कर रही है। READ ALSO :Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत यां फिर सताएगी गर्मी, कैसा रहेगा आज दिल्ली के मौसम का हाल जब महिला ने उससे शादी करने के लिए दबाव बनाया तो व्यक्ति ने महिला की गलत वीडियो बनाकर अपलोड कर दी। इस घटना के बाद महिला के पति ने उसे छोड़ दिया, लेकिन जिसने महिला की वीडियो वायरल करी वो उसे कोर्ट तक घसीटते हुए लेकर गई और कहा कि शादी तो करनी पड़ेगी चाहे रोकर करो या हंसकर। इस बात को सुनते ही युवक रोने लगा और कहा मुझसे गलती हो गई। मामला नबीनगर और अम्बा का है। READ MORE :Chanakya Niti : सबसे गरीब बना देती है व्यक्ति को यह आदतें नरहर अम्बा के अरूण कुमार तीन साल से इस महिला के साथ प्यार में थे लेकिन जब महिला ने शादी करने के लिए कहा तो पुरूष ने उसकी वीडियो वायरल कर दी। इसके बाद महिला को गुस्सा आया और कोर्ट तक चली गई। वहां पर जज ने शादी करने के लड़के को कहा। महिला के दबाव बनाने पर पुरूष ने शादी के लिए हां करदी है। महिला का कहना है कि मेरे पति ने तुम्हारी वजह से छोड़ा है अब मैं मेरे बच्चे को लेकर कहां जा उंगी। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और दोनों के बीच समझोता कराने की कोशिश की जा रही है।