Love Affairs : अपने पति को छोड़ महिला ने जिम ट्रेनर के साथ किया यह काम
Nov 5, 2023, 17:34 IST
Relationship Affairs : कई बार किसी शादी की हुई महिला को भी दूसरे से प्यार हो जाता है। एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ है जिम में जाती थी उसने जिम जाते हुए कुछ इसमें हुआ था उसे जिम ट्रेनर के साथ प्यार हो गया। Dainik Haryana News : Love Affairs News(New Delhi): उस महिला ने यह बात बताइए कि मैं जिम में वर्कआउट करने के लिए गई थी। साल पहले मेरी शादी हुई थी फिर किसी तीसरे पर्सन ने मेरी शादी की जिंदगी में चहल पहल मचा दी। मुझे जिम ट्रेनर से प्यार हो गया और मैंने उसे अपने घर बुलाना शुरू कर दिया। READ ALSO :Radiography Recruitment : हरियाणा में रेडियोग्राफी के पद पर भर्ती, युवाओं को जल्द ही दी जाएगी नियुक्ति फिर कुछ दिनों बाद हमें एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और वर्कआउट पर कम ध्यान देने लगे। बताया कि मैं शादीशुदा हूं फिर और अपने पति से बहुत प्यार करती हूं फिर भी मैंने मर्यादा को लाग दिया ।उसने बताया कि आप भी अगर किसी के प्यार में बढ़ जाए तो अपने पति को फिर भी ना छोड़े उसके साथ रहने की कोशिश करें। READ MORE :Haryana News : हरियाणा में आंगनबाड़ी केन्द्रों निकली विभिन्न पदों पर भर्ती और उसने अपने पति के साथ यह काम किया कि उसने अपने पति को धोखे में रखा। और जिम ट्रेनर के साथ प्यार में पड़ गई जबकि जिम ट्रेनर सिर्फ उसका इस्तेमाल कर रहा था।इसलिए वह महिला यह सुझाव दे रही है कि किसी जिम में जाकर ऑनलाइन जिम जॉइन कर ले जिससे आपको इन अफेयर्स से छुटकारा मिलेगा आप इस तरह के अपराध से बच पाएंगे।