LPG Cylinder Price: आमजन को महीने के पहले दिन महंगाई से राहत, LPG सिलेंडर के दामों में भारी गिरावट!
Aug 1, 2023, 10:37 IST
LPG Cylinder Today Price: हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल और गैस कंपनियां कीमतों को लेकर नए अपडेट जारी करती है। आज एक अगस्त को गैस की कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि एलपीजी गैस की कीमतों में कटौती की गई है। आइए खबर में जानते हैं ताजा कीमतें। Dainik Haryana News,LPG Cylinder Latest Price(New Delhi):आमजन के लिए बड़ी राहत की खबर मिल रही है। सरकार तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस की कीमतों में कमी कर दी है। आपको जानकर खुशी होगी के कमर्शियल गैस सिलेंडर( commercial gas cylinder) की कीमतों में 100 रूपये की कटौती की गई है, 19 किलो वाले कमर्शियल के अब आपको सिर्फ 1680 रूपये देने होंगे। लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर( Cylinder Price) की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिलेंडरों की नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं। आइए हम आपको बताने जा रहे हैं सभी शहरों के ताजा रेट। READ ALSO :Haryana Nuh Violence: नूंह की आग गुरूग्राम तक पहुंची दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर( domestic gas cylinder) की कीमतें : 1103 Rs. दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर( commercial gas cylinder) की कीमतें: 1680Rs. मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर( commercial gas cylinder) की कीमतें: 1640.50Rs. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर( commercial gas cylinder) की कीमतें: 1852.50Rs. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर( commercial gas cylinder) की कीमतें: 1802.50Rs. READ MORE :ITR Filling : 31 जुलाई तक इनकम टैक्स ना भर सकने वालों के लिए वित्त मंत्री ने किया खुश! पहले कभी नहीं हुआ ऐसा