Dainik Haryana News

LPG Gas-Cylinder : महज 450 रूपये में मिल रहा LPG गैस-सिलेंडर

 
LPG Gas-Cylinder : महज 450 रूपये में मिल रहा LPG गैस-सिलेंडर
LPG Gas-Cylinder Price : सरकार की तरफ से नई साल के मौके पर आमजन को राहत दी है और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी हद तक कटौती कर दी है। आईए इस लेख के माध्यम से जानते हैं गैस-सिलेंडर के ताजा रेट। Dainik Haryana News,LPG Gas-Cylinder Price Down(चंडीगढ़): गरीब लोगों की मदद करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और गैस-सिलेंडर की कीमतों को 450 रूपये कर दिया है। हालांकि, सरकार ने पहले इस बात से साफ मना कर दिया था कि गैस-सिलेंडर की कीमतों में कोई कमी नहीं की जाएगी, लेकिन साथ में वादा भी किया है कि सरकार सत्ता में आते ही गैस-सिलेंडर(LPG gas-cylinder) की कीमतों को 450 रूपये कर दिया जाएगा। ऐसे में बीजेपी सरकार आते ही पहला काम गैस-सिलेंडर को 450 रूपये करने का होगा। READ ALSO :Saudi Arabia Not Joining Red Sea Coalition : हूतियों के खिलाफ अमेरिका का साथ देने से इस देश ने किया साफ इनकार

इन लोगों को मिलेगा योजना का फायदा :

गरीब लोग व जो लोग 'उज्ज्वला योजना'( Ujjwala Yojana) का लाभ ले रहे हैं उन्हें 450 रूपये का गैस-सिलेंडर मिलेगा। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से योजना को लागू करने की कोई अधिकारिक डेट नहीं दी है। जैसे ही सरकार इसे लागू करती है तो तुरंत हम आपको बता देंगे।योजना में आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार डायरेक्टर ही आपके खाते में पैसे डाल देगी। READ MORE :UPSC Interview Questions : ऐसी एक चीज जो मूह में डालते ही हो जाती है सख्त, बाहर निकालते ही होती है नरम