Dainik Haryana News

LPG Gas Cylinder Price: 200 रूपये और सस्ता हुआ गैस-सिलेंडर

 
LPG Gas Cylinder Price: 200 रूपये और सस्ता हुआ गैस-सिलेंडर
Gas Cylinder Price Down: सरकार ने आमजन को राहत की खबर दी है। जानकारी मिल रही है कि गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रूपये की और कटौती कर दी गई है। आईए खबर में जानते हैं कितने रूपये में मिलेगा सिलेंडर। Dainik Haryana News: Today Gas Cylinder Price (ब्यूरो): जैसा कि आप जानते हैं केंद्र सरकार की और से पहले भी गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रूपये की कटौती करके आमजन को राहत दी थी। एक बार फिर से 200 रूपये और गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर दी गई है। दीपावली से पहले ही सरकार ने आमजन को त्योहार का तोहफा दे दिया है। अब घर में जलने वाला चूल्हा और भी सस्ता कर दिया है। तो चलिए जानते हैं उज्ज्वला योजना और बिना योजना का लाभ लेने वाले लोगों को कितने में गैस सिलेंडर मिलेगा। अक्टूबर में ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों(Commercial Gas Cylinder Prices) को कुछ राज्यों में बढाया गया था। इस सिलेंडर की कीमतों में बढोतरी होने पर आमजन को ज्यादा परेशानी नहीं होती जितनी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों के बढने से होती है। Read Also: India’s Most Expensive Hotel: इस शहर में है भारत का सबसे महंगा होटल साल 2024 में लोकसभा चुनाव के चलते सरकार लोगों को राहत देना चाहती है । अब तक सरकार की उज्ज्वला योजना का लाभ 9.35 करोड़ लोग ले रहे हैं। यानी दिल्ली में अब 700 रूपये की जगह 600 रूपये में मिल रहा है और कोलकाता, चेन्नई , भोपाल में 100 रूपए सस्ता हो गया है। बिहार में 800 और राजस्थान में 700 रूपये कीमत हो गई है। बिहार में 1001 रूपये गैस सिलेंडर की कीमत । दिल्ली में 903 रूपये गैस सिलेंडर की कीमत है। राजस्थान में 906 रूपये गैस सिलेंडर की कीमत है। रायपुर में 906 रूपये गैस सिलेंडर की कीमत रहेगी। Read Also: Railway News : जानें कितनी लंबी है भारतीय रेलवे ट्रैक कोलकाता में 929 रूपये गैस सिलेंडर की कीमत रहेने वाली है। मुंबई में 902 रूपये गैस सिलेंडर की कीमत रहने वाली है।