Dainik Haryana News

Madhya Pradesh News: सीधी कांड के पीड़ित से मिलकर शिवराज सिंह चौहान ने पेश की इंसानियत की मिशाल

 
Madhya Pradesh News: सीधी कांड के पीड़ित से मिलकर शिवराज सिंह चौहान ने पेश की इंसानियत की मिशाल
Seedhee Kaand:  मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह-सुबह पीड़ित दशरथ से मुलाकात कर उसे माफी मांगी तथा कहा कि उनका दिल इस बात से काफी द्रवित है। शिवराज सिंह चौहान ने दशरथ को सुदामा और अपने आप को उसका दोस्त बताया। शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी दशरथ से मुलाकात की और उसके पैर धोकर उनसे माफी मांगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशरथ से उसके परिवार के बारे में भी जानकारी ली। Danik Haryana News:#Seedhee Toilet Case(ब्यूरो): आए दिन बहुत सी शर्मनाक घटनाएं सामने आती रहती हैं। गरीब के साथ बहुत बार अन्याय होता दिखता है। लेकिन अगर वहां की कानून व्यवस्था तथा सरकार मजबूत हो तो किसी की हिम्मत नहीं होती किसी को हाथ भी लगा सके। पिछले दिनों मध्य प्रदेश में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी। जहां एक बिगड़ल वयक्ति एक आदिवासी पर पेशाब करता दिखा विडियो तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद जांच की गई तो आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला सामने आया तथा पीड़ित का नाम दशरथ है। Read Also: Haryana News: हरियाणा के इस जिले में धारा 144 लागू सीधी में हुए इस पेशवा कांड के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह-सुबह पीड़ित दशरथ से मुलाकात कर उसे माफी मांगी तथा कहा कि उनका दिल इस बात से काफी द्रवित है। शिवराज सिंह चौहान ने दशरथ को सुदामा और अपने आप को उसका दोस्त बताया। शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी दशरथ से मुलाकात की और उसके पैर धोकर उनसे माफी मांगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशरथ से उसके परिवार के बारे में भी जानकारी ली। Read Also:  New Railway Line In Haryana : हरियाणा के नए रेलवे रूट पर इस दिन से दौड़ेगी ट्रेन सायद पीड़ित की आर्थिक रूप से भी सहायक की जाएगी । ताजा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को NSA लगाकर जेल भेज दिया गया और घर पर बुलडोजर भी चलाया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा कर लोगों का दिल जीत लिया। उनका ये काम अति सराहनीय है। शिवराज सिंह ने पीड़ित के पैर छुकर माफी मांगते हुए कहा कि उनके लिए जनता ही भगवान है।