Maharashtra News: किसानों ने खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर, क्या है पूरा सच्च
Feb 27, 2023, 14:39 IST
Dainik Haryana News: Farmer news: महाराष्ट्र (Maharashtra) में किसानों नें खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जमीन में गाड़ दिया । दरअसल किसानो को प्याज(Onion) का दाम न मिलने पर, किसानों ने प्याज को सड़कों पर फेंक दिया । Read Also: Delhi News: मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका तथा कुछ ने ट्रैक्टर से जमीन में गाड़ दिया । किसानों की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही। किसानों का कहना है कि प्याज को तैयार करने मे एक किलो पर 10 से 15 रूपये का खर्च होता है । लेकिन प्याज बिक रहा है, 2 से 4 रूपये किलो । जिसके कारण किसान ऐसा करने पर मजबूर हैं ।