Dainik Haryana News

Mamaearth Success Story: पति-पत्नी ने परेशानियों से लड़ते-लडते खड़ी कर दी मामाअर्थ कंपनी

 
Mamaearth Success Story: पति-पत्नी ने परेशानियों से लड़ते-लडते खड़ी कर दी मामाअर्थ कंपनी
Mamaearth Company: कहते है हर एक कंपनी की शुरूआत के पिछे कोई ना कोई कहानी जरूर छुपी होती है। ऐसी ही कहानी है मामाअर्थ कंपनी(Mamaearth Success Story) के बनने का और ऊंचाइयों को छुने का। बताया जाता है की अगर उस समय बेबी के लिए टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट होता तो इतनी बड़ी कंपनी भी ना होती। वहीं से चुना था टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट बनाने का लक्ष्य। Dainik Haryana News: Honasa Consumer Private Limited(चंडीगढ़): इस संसार में परेशानी सभी को आती हैं और जो इनका डटकर सामना करते हैं वो परेशानियों से बाहर निकल आगे बढ़ जाते हैं। ऐसा ही कर दिखाया एक दंपति ने अपने बच्चे की समस्या से जूझते हुए, उस समस्या का समाधान सभी के लिए कर दिया। मामाअर्थ कंपनी आज शिखर पर है। ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने की बात आती है तो मामाअर्थ का नाम पहले पायदान पर खड़ा है। आज के समय में मामाअर्थ कंपनी के प्रोडक्ट महंगे और हर जगह मिल जाते हैं। देखते ही देखते मामाअर्थ ने इतनी तेजी से मार्केट में जगह बनाई है कि सब देखते ही रह गए। Read Also: Haryana : हरियाणा सरकार इन लोगों को देगी हर महीने 1850 रूपये लोगों को विश्वास दिलाना इतना आसान काम नहीं, लेकिन मामाअर्थ ने इस मुश्किल काम को आसान कर दिखाया। इसका IPO भी लांच हुआ है जिसे तेजी से खरीदा जा रहा है।

कुछ इस तरह से हुई थी मामाअर्थ की शुरूआत

मामाअर्थ की मूल कंपनी है होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड जिसने पिछले 6 साल में ही उन ऊंचाइयों को छु लिया जहाँ तक जाने में बहुत समय लग जाता है। गजल अलघ के बेटे को जन्म से ही स्किन की दिक्कत थी। टॉक्सिन वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते ही उनके बेटे को स्किन की दिक्कत होती थी, जिसके लिए उनहे अपने बेटे के लिए विदेशों से टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट मंगवाने पड़ते थे। यहीं से आया गजल अलघ को टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट बनाने का आइडिया। इसके बाद अपने पति वरूण के साथ मिलकर साल 2016 में होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की नींव रखी। गजल ने खुद का टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट बनाने की ठान ली। Read Also: Haryana News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे हरियाणा का दौरा बहुत से माता-पिता की समस्या को देखते हुए गजल ने ये फैसला लिया था। बेबी केयर प्रोडक्ट से शुरूआत कर मामाअर्थ के आज मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट आ चुके हैं। लोगों को मामाअर्थ काफी पसंद आ रहा है। लोगों का इस पर भरोसा बढ़ता ही जा रहा है और कंपनी भी तेजी से विकास की और बढ़ रही है। आजकल बाजार में मामाअर्थ के प्रोडक्ट अच्छी खासी कीमतों पर बिक रहे हैं।