Manipur Hinsa Victims: मणिपुर में पीड़ितों से आपबीती सुन दहल जाएगा दिल!
Jul 22, 2023, 18:20 IST
Manipur Hinsa: मणिपुर के चुराचनपुर के रिफ्यूजी कैंप के कमरे में 42 साल की वो महिला रह रही है, जिसके उपर दरिंदों की भिड़ टूट पड़ी थी। 4 मई को दरिंदगी के उस नंगे नाच में जिन दो महिलाओं की परेड ना मर्दों की भीड़ करवा रही थी, उन महिलाओं में से एक पीड़िता ने अपनी आपबीती बयां की जो आपको हिला के रख देगी। Dainik Haryana News: #Manipur Viral Video(ब्यूरो): पीड़िता ने बताया की भीड़ पहाडों के रास्ते से गांव को चलाते हुए लूटी हुई गाय, भेड़ बकरी और सूअरों के साथ लोट रही थी। इसी दौरान कुछ बकरियां वहां आ गई जहां हम छिपे हुए थे। बकरियों के पीछे पीछे दरिंदे भी आए और भीड़ ने हमें पकड़ लिया। मुझे और एक 21 साल की लड़की उसके भाई और पिता को मैन रोड़ पर लेकर गई। हमारा घर सामान सब कुछ जला दिया गया। भीड़ से कुछ लोगों की आवाज आ रही थी के हम तुम्हें कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन जैसे ही और लोग आए उनहोंने आते ही हम पर लात और घुंसे बरसाने लगे, उन लोगों ने हमारे कपड़े फाड़ दिए। Read Also:Haryana News : सरकार का बड़ा फैसला, कब्जे की जमीन पर अब मिलेगा मालिकाना हक हमें गलत तरिके से हाथ लगाए दबोचा। हम सब बचने के लिए एक पुलिस वैन में छुप गए, पुलिस वैन में 2 पुलिस वाले और एक ड्राईवर था, लेकिन भीड़ ने पुलिस वालों को भी भगा दिया। 21 साल की उस लड़की के साथ जब भीड़ गलत हरकत करने लगी तो उसके भाई और पिता ने इस बात का विरोध किया लेकिन भीड़ ने दोनों को मारकर लाश को ड्रेन में फेंक दिया। इसके बाद हम तीन महिलाओं को भीड़ ने कपड़े उतारने पर मजबूर किया, रोड़ से हमें धान के खेत में ले जाया गया जहां कुछ लोगों ने 21 साल की लड़की को घेर उसके साथ गेंग रेप किया। Read Also: Haryana News : सरकार का बड़ा फैसला, कब्जे की जमीन पर अब मिलेगा मालिकाना हक भीड़ में लोग पुछ रहे थे कौन इसका रेप करना चाहता है। भीड़ में कुछ ऐसे लोग भी थे जिनको में जानती थी कुछ पड़ोसी तो कुछ पास के गांव वाले रहम की भीख मांगने पर भी 2 घंटों तक दरिंदगी चलती रही। एक बार फिर से हमें उस पुलिस जीप के पास ले जाया गया। वहां पर 21 साल की लड़की के पिता और उसके भाई की लास पड़ी थी। कुछ लोगों ने कहा तुम यहां से चली जाओ वरना हम तुम्हें मार डालेगे। Read Also: Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी ने घर के ड्रॉइंग रूम में किया ऐसा डांस फैंस के उड़े होश, देखें वीडियो भीड़ से कुछ लड़को ने हमें टी- सर्ट दी लेकिन भीड़ ने वो भी छिन ली। हम किसी तरह अपने आप को छुपाते हुए गांव तक पहुंचे वहां सभी महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए पहाडों के रास्ते नागा गांव जा रही थी, में भी उनके साथ होली कई दिनों के बाद हम चुराचंदपूर के असम राइफल्स कैंप में पहुचे। भीड़ में शामिल 5 दरिंदों को पुलिस पकड़ चुकी है ना जाने और कितने लोग पकड़े जाने बाकी हैं।