Dainik Haryana News

Manipur News: violence: मणिपुर हिंसा ने याद दिलाई आजदी के बाद की घटना

 
Manipur News:  violence: मणिपुर हिंसा ने याद दिलाई आजदी के बाद की घटना
Manipur Violence:  मणिपुर में हिंसा का मंजर इतना भयानक था कि देखने वालों का दिल दहल जाए। मैतई और कुकी जनजाति के बीच छिड़ी इस जंग ने भयानक रूप ले लिया और पुरे मणिपुर को आग में झोंक दिया।लगभग 2 महिने तक इस हिंसा ने रूकने का नाम ही नहीं लिया। कुकी लोगों के 50 से ज्यादा गांव को आग के हवाले कर दिया गया। Dainik Haryana News: #Manipur Hinsa(ब्यूरो): लाखों लोगो बे घर हो गए। मणिपुर हिंसा ने इतना भयानक रूप लिया की लोगों को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया। जिसकी बजह से हजारों परिवारों को अपना सब कुछ छोड़ कहीं और जाना पड़ा। मैतई और कुकी जनजाति के बीच छिड़ी इस जंग ने हजारों घरों को आग के हवाले कर दिया। लोगों को घरों में जिंदा जला दिया गया। लेकिन ये आग यूं ही जलती रही। अमित शाह ने मणिपुर का दौरा कर वहां के लोगों को शांतवना दी। कुकी जनजाति का कहना है कि पहाड़ों से कुकी जनजाति (cookie tribe)के गांव का सफाया किया जा रहा है। Read Also: Panchayat Elections in west Bengal: पश्चिम बंगाल में पंचायती चुनाव में खुनी खेल उनका कहना है कि राष्ट्रपति साशन लगाया जाए तथा कुकी समाज को बचाया जाए। मणिपुर में हुई इस भयान हिंसा का मंजर देखने वाला चकरा जाए। जलते हुए घर लोगों कों जिंदा जलाने की घटनाओं ने दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है। पुरा मणिपुर जलकर राख हो गया। मणिपुर के हालात ऐसे हो चुके हैं कि उसके सुधार आने में कई साल लग जाएंगे। Read Also: Nangal Harnath : बरसात के कारण गांव नांगल हरनाथ में हुआ बड़ा हादसा और आगे इस प्रकार के दंगे नहीं भड़केगें इसके बारे में भी कहना मुश्किल है। मैतई(maitai) समाज जो मणिपुर के 65% हिससे में रहते हैं। तो एक और रहते हैं नागा और कुकी जनजाति। इन्ही के बीच छिड़ी जंग ने पुरे मणिपुर को जलाकर राख कर दिया।