Manipur News : मणिपुर में दरिंदों का सच आया सामने, सच सुनकर रूह कांप जाएगी आपकी
Jul 23, 2023, 08:36 IST
Latest News Manipur : जैसा की आप जानते हैं मणिपुर में हिंसा ने बहुत से लोगों की जान ले ली है और लाख कोशिश करने के बाद भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। लोगों पर गोलियां चल रही है और अभी दी दिन पहले तो दो महिलाओं को नंगा करके दौड़ाया जा रहा है। इन शर्मनाक घटनाओं के बीच में लोग अपनी आपबीती सुना रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल से। Dainik Haryana News :#Manipur Live News(नई दिल्ली): मणिपुर में 3 मई को शुरू हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात भी मणिपुर में दो समुदायों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई. इसके अलावा महिलाओं के साथ दरिंदगी, घरों को जलाने और हिंसा की तमाम खबरें लगातार आ रही हैं. लोगों ने अपना दुख बताया है और जो भी उनके साथ हो रहा है वो सभी लोगों को बताया जा रहा है। 4 मई को हमला कर दिया गया. घर जला दिया गया. जो घर में सामान था वो उठाकर ले गए. बकरी, मुर्गा, जो भी पालतू जानवर थे उन्हें मार दिया. ये मैतई लोग थे. हमने सबको तो नहीं पहचाना वो लोग दूर से आए थे. वो हजारों की संख्या में थे. मैं अपनी पत्नी के साथ जंगल में छिप गया था। मेरे रिश्तेदार भी थे. उनके साथ छिपा था. इन्होंने घर में आग लगाई. पालतू जानवरों को मारा. भेड़-बकरी सब भागकर जंगल की तरफ गए जहां हम छिपे थे. वो लोग भी जंगल में पहुंच गए और हमें पकड़ लिया. मेरी पत्नी और 21 साल की लड़की को गाड़ी से उतरा और उसके बाद कपड़े उतारने लगे. इनका रेप किया. उस लड़की का भाई बचाने गया तो उसे मार दिया. उसके पिता को भी मार दिया. हम लोग जा रहे थे. इन लोगों ने घेरा हुआ था. आदमी बहुत थे. मेरी पत्नी की इज्जत पर हाथ डाला. READ ALSO : Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन में सिर्फ पेशाब करने के लिए क्यों चढ़ा सख्स, कहानी सुन हैरान रह जाओगे आप प्रसाशन को हमने ये बात बताई है कि हमारे घरों को जला दिया गया है। पुलिस बोली कि हम नहीं आ सकते. यहां भी माहौल खराब है. महिलाओं ने मदद मांगी. वो कहती रहीं बचाओ लेकिन, पुलिस ने कुछ नहीं किया. पुलिस के सामने मेरी पत्नी से रेप हुआ. मेरा घर पुलिस स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर है. हम अपनी जान बचा रहे थे. हम वहां से भाग गए जान बचाने के लिए, उसके बाद हम आए तो रिपोर्ट दर्ज कराई. महिलाओं की इज्जत पर हाथ डाला. उसके बाद छोड़ा. हमें धमकी दे रहे थे कि मार दूंगा जान से, मेरी पत्नी और वो लड़की जान बचाकर एक गांव की तरफ भागी. मैतेई लोगों के बीच फौजी का एक पुराना अफसर था उसने अपना कपड़ा दिया. एक आदमी ने उनमें से कहा कि कपड़ा क्यों दिया, ये तो पहाड़ी महिला है. उसके बाद उनके कपड़े उतारने लगे और जो कुछ शरीर पर कपड़ा बचा हुआ था उससे ही अपने शरीर को ढका। वहां जो लाश पड़ी थी, उसके पास जाने की कोशिश की. लोगों ने वहां बोला कि मरना नहीं चाहती हो तो यहां से भाग जाओ. READ MORE :Seema Haider Health: सचिन और सीमा की बिगड़ी तबीयत आचानक सामने आई ये मुश्किल नहीं, किसी ने मदद नहीं की. पुलिस पर से भरोसा उठ गया. जिसने वीडियो बनाया, जिसने वायरल किया, उसे सबने देखा. खुदा ने ये वीडियो बनवाया होगा ताकि दुनिया सच देखे. जानवर की तरह सलूक किया गया. महिलाओं के साथ रेप किया गया. घर मकान जला रहे हैं. महिलाओं को खिलौना बना दिया है. भारत सरकार को सोचना चाहिए. हमारे लिए क्या करेगी सरकार, उन्हें सोचना चाहिए. माइनॉरिटी वाले कैसे जिएंगे, सरकार देखे. सरकार मदद करती है।