Dainik Haryana News

Manipur Violance: मणिपुर में एक बार फिर जल उठी हिंसा की आग, 13 लोगों की मौत के बाद फिर माहौल गर्म

 
Manipur Violance: मणिपुर में एक बार फिर जल उठी हिंसा की आग, 13 लोगों की मौत के बाद फिर माहौल गर्म
Manipur News: मणिपुर में हिंसा (Manipur Violance)की आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही। जब भी शांति का महौल बनता है कोई ना कोई दंगा हो जाता है। पुरे का पुरा मणिपुर हिंसा की आग जल रहा है। इंसानों की मौत तो मानों मणिपुर में खेल सा हो गया है। जैसे ही शांति होती है फिर से कुछ ना कुछ घटना हो जाती है। आज फिर 13 लोगों की मौत से मणिपुर हिल चुका है। Dainik Haryana News: Manipur Leethu Village Violance(नई दिल्ली): मणिपुर में दिछले 50 दिनों से भी ज्यादा समय होने को आया और हिंसा कम नहीं हो रही। आज फिर से 13 लोगों की मौत के बाद से माहौल काफी गर्म हो चुका है। दो उग्रवादी समूहों के बीच हुई हिंसा के बाद 13 लोगों की मौत हो गई। जैसे ही लग रहा था कि पिछले कुछ दिनों से मणिपुर में शांति बनी हुई है तो सोमवार को दो आंतंकी समूहों के बीच हुई गोलीबारी में 13 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। इसके बाद से मणिपुर में एक बार फिर से सन्नाटा पसर गया है। Read Also: This City is Under the Ground : इतना खूबसूरत है जमीन के नीचे बसा ये शहर, तस्वीर देख करेगा वहीं हरने का मन ऐसा लग रहा है मानों बडे तुफान के आने के पहले की शांति हो। हिंसा का माहौल और भड़क गया है। इसके बाद से इलाके में सुरक्षाबलों की संख्या और बढ़ाई गई है ताकि स्थिति को काबू किया जा सके। लीथू गांव में सोमवार दोपहर को हुई भयानक घटना मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के लीथू गांव में दोपहर को म्यांमार जा रहे एक आतंकी ग्रुप पर इलाके के आतंकी ग्रुप ने अचानक से सेंध लगाकर हमला कर दिया। इसमें म्यांमार जा रहे आतंकी ग्रुप का किसी भी तरह से संभलने का मौका नहीं मिला और उनके कई लोग मारे गए। Read Also: Shark Such A Dangerous Attack : समुद्र में शार्क ने किया ऐसा खतरनाक हमला, महिला की मौत का वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप अब तक 13 आतंकीयों की पहचान की गई है ये सभी स्थानिय नहीं हैं। जब से मणिपुर मे कुकी और मैतई समाज के बीच आग भड़की थी तब से लेकर अब तक हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही। जैसे ही माहौल शांत नजर आता है वैसे ही हिंसा भड़क जाती है।