Manipur Viral Video: मणिपुर में हुई शर्मसार घटना का जिमेदार कौन
Jul 20, 2023, 18:02 IST
Manipur Hinsa: मणिपुर में मई के महीने से हिंसा शुरू हुई, सारा मणिपुर जल उठा। लाखों लोग बेघर हो गए। हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। और हालही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पुरे देश को ही शर्मशार कर दिया। Dainik Haryana News: #Manipur Mein Huee Sharmasaar Ghatana(ब्यूरो): जिसके सामने भी ये वीडियो आ रहा है, उसको वीडियो देखा नहीं जा रहा। वीडियो में दो महिलाओं को नंगा कर खेतों में सड़कों पर घसीटा जा रहा है। मणिपुर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो इतना शर्मनाक है कि जिसे पुरा देखना भी मुश्किल हो रहा है। पुरे देश में इस बात पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। Read Also: Property Registry New Rules : सरकार ने बदले प्रोपर्टी रजिस्ट्री के नियम, आप भी जानें बहुत सी महिलाओं ने तो प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की बात कही है। महिलाओं का कहना है कि नरेन्द्र मोदी जी को इस्तीफा दे देना चाहिए अगर उनसे नहीं संभल रहा है तो। महिलाओं ने संसद जाने की बात कही है तथा धरने शुरू कर दिए है। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग हो रही है। देखने वालों का ही नहीं इस बारे में लिखने वालों के भी हाथ कांप गए। ये किसी एक दो के लिए नहीं बल्कि पुरे 140 करोड़ भारतीयों के लिए ही शर्म की बात है। Read Also: Sahara Re-Fund Money: सहारा में जिनका पैसा फसा था, वापसी की तैयारी