Dainik Haryana News

MANREGA : मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए बड़ी अपडेट, आधार कार्ड वाले जरूर जानें

 
MANREGA : मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए बड़ी अपडेट, आधार कार्ड वाले जरूर जानें
MANREGA Update: मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए सरकार की और से ताजा अपडेट जारी की है। मनरेगा के तहत गरीब लोगों को काम दिया जाता है और भी बहुत से फायदा इसके तहत मजदूरों को मिल रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कह रही सरकार। Dainik Haryana News,MANREGA Payment Update(नई दिल्ली): गरीब लोगों के लिए सरकार ने बहुत सी कल्याणकारी योजनों को चलाया है जिसके तहत लोगों को अनेक तरह के फायदे मिलते हैं। रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार संभव प्रयास कर रही है इन्हीं में से एक स्कीम है मनरेगा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामिण रोजगार( Mahatma Gandhi National Rural Employment) के तहत श्रमिकों को भुगतान करने की प्रणाली को लागू करने की तारीख को 31 अगस्त से आगे किया जाएगा। READ ALSO :Chandrayaan 3 Send First Video: विक्रम लैंडर ने चांद पर छोड़ी अपनी छाप, रोवर ने भेजी वीडियो, तेजी से वायरल सरकार का कहना है कि जनवरी में जिन भी लोगों ने मनरेगा के तहत रजिस्टर किय था उनको भुगतान करने के लिए आधार आधारित भुगतान प्रणाली का उपयोग जरूरी कर दिया गया है। एबीपीएस(ABPS) को अपनाने की तारीख पहले फरवरी थी, फिर जून, फिर जुलाई और अब 31 अगस्त है। मंत्रालय की और से जानकारी दी जा रही है कि जून में 14.28 सक्रिय लाभार्थियों में से 13.57 करोड़ आधार संख्या को जोड़ा गया था। READ MORE :IPO Irregularities : 2.5 लाख निवेशकों को मिल रहे 15 करोड़ रूपये, जानें क्या है मामला 12.17 करोड़ आधार नंबर को प्रमाणित किया गया है जिसमें से 77.81 फीसदी पात्र पाए गए थे। जानकारी दी जा रही है कि मनरेगा में 100 फसदी एबीपीएस(ABPS) अपनाने के लिए हर जगह शिविर का आयोजना किया जा रहा है। 88 फीसदी भुगतान एबीपीएस के तहत ही किए गए हैं। अगर आप भी मनरेगा से जुड़े हुए हैं तो ये खबर आपके काम की है।