ये है Maruti Swift का सबसे सस्ता मॉडल, जानें कितने रूपये की मिलती है से जबरदस्ता कार
Nov 18, 2023, 18:16 IST
Maruti Swift : अगर आप किसी सस्ती कार का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी ज्यादा सस्ती है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Swift LXI 1.2L 5MT(New Delhi): आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो कंपनी चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को लॉन्च करती है। मारूति सुजुकी ने टोक्यों में होने वाले मोबिलिटी शो के दौरान इस हैचबैक को दिखाया था। अगर आप मारूति सुजुकी की स्विफ्ट को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो और इसी साल लेना चाहते हैं तो हम आपको कार के बेस मॉडल की कीमत और इसके फचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर स्विफ्ट के बेस मॉडल की बात की जाए तो इसका नाम Swift LXI 1.2L 5MT है. दिल्ली में इस मॉडल की कीमतों की बात की जाए तो वह 5,99,450 रूपये है और आन रोड आने के बाद इसकी कीमतों में थोड़ी तेजी देखने को मिलती है। ऐसे में आप इस मॉडल को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। READ ALSO :PM’s Security SPG: PM की सुरक्षा अब इस दमदार SP के हाथों सोंपी गई