Dainik Haryana News

Mathura News : मथुरा में 40 पटाखों की दुकानों में लगी भयानक आग, 15 लोग झुलसे

 
Mathura News : मथुरा में 40 पटाखों की दुकानों में लगी भयानक आग, 15 लोग झुलसे
Mathura Latest News : दीपावली के पावन त्योहार पर लोग बम और पटाखों को जलाते हैं। बम और पटाखों में बारूद भरा होता है जिसकी छोटी सी गलती बड़े हादसे का कारण बन सकती है। ऐसा ही कुछ मथुरा में हुआ है जहां पटाखों की 40 दुकानों में अचानक से आग लगी और सभी दुकान आग के हवाले हो गई हैं। आइए जानते हैं पूरी अपडेट। Dainik Haryana News,Mathura Today News In Hindi(ब्यूरो): ताज खबर मथुरा से सामने आ रही है जिसमें पटाखा बाजार की 40 दुकानों में आग लगी है, जिसकी वजह से 40 दुकाने तबाह हो गई हैं। इस हादसे में 15 लोग झुलस गए हैं और 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे हर बार होता है कि दीपावली के मौके पर पटाखों की दुकानों में आग देखी जाती है, लेकिन इस बार बड़ा हादसा सामने आया है। READ ALSO :Gold Price : दीपावली के बाद भी सोने की कीमतों में गिरावट जारी, आज भी कर सकते हैं खरीदारी वहां पर 10 बाइक भी खड़े हुए थे जो आग के हवाले हो गए हैं। मथुरा के गोपाल बाग में पटाखा मार्केट लगी हुई थी, जो अब आग के हवाले हो चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में दुकानदारों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है और 15 लोगों को भी गंभीर चोट और आग से झुलसे हैं। आग लगातार भयानक रूप ले रही है और काबू नहीं पाया जा रहा है। पटाखा बाजार में लोगों की भीड़ जमा थी, अचानक से आग लगी और रॉकेट एक दूसरे की दुकानों में जाने की वजह से आग जल्द ही फैल गई थी। जानकारी मिल रही है कि वहां पर एक घंटे तक आगे बुझाने के लिए कोई सहायता नहीं मिली। READ MORE :Success Story: 100 बार हुए फैल, लेकिन फिर भी नहीं मानी हार और लिख दी सफलता की कहानी