MathuraTrain Accident:मथूरा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर दौड़ती दिखी ट्रेन
Sep 27, 2023, 16:19 IST
Train Accident In Mathura: मथूरा में कल रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ(MathuraTrain Accident), जहां ठीक से रूकने के बाद ट्रेन ने अपने आप स्पीड पकड़ी और पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ गई। गनीमत रही की किसी की जान नहीं गई। Dainik Haryana News: Train Accident (चंडीगढ़): जानकारी के मुताबिक कल मंगलवार को देर रात एक पैसेंजर ट्रेन मथुरा आकर स्टेशन पर रूकती है और आराम से सवारियों को उतारती है। इसके बाद ट्रेन को पार्किंग में लगाने के लिए आगे बढ़ाया जाता है तो एक दम से ट्रेन रफ्तार पकड़ जाती है और पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर भागने लगती है। इसके बाद ट्रेन प्लेटफार्म पर लगे एक खंभे से टकराने के बाद रूक जाती है। अच्छी बात ये रही की किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। एक यात्री को हल्की सी चौट आई है। इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है लेकिन फिर भी हादसे की सही वजह सामने नहीं आई। Read Also: Aditya L-1 Today Update: भारत का सूर्य मिशन तेजे से बढ़ रहा अपनी मंजिल की और, यहाँ तक पहूंचने में कामयाब गनीमत रही के हदसा यात्रियों के उतरने के बाद हुआ। जब ये हादसा हुआ तो स्टेशन पर 5 से 6 यात्री ही थे, इनमें से एक को थोड़ी चोट आई बाकी सब ठिक हैं।रेल विभाग का कहना है कि अभी तक ट्रेन के एक दम से रफ्तार पकड़ने की वजह सामने नहीं आई है। पार्किंग में लगाते समय ये हादसा हुआ है आम तौर पर इस समय ट्रेन की रफ्तार धीमी ही होती है। लेकिन यहां मामला उलटा था स्पीड एक दम से इतनी बढ़ी के ड्राइवर से बेकाबू होकर ट्रेन प्लेटफार्म जा चढ़ी। रात का समय था इसलिए जान माल का नुकसान कम हुआ है। Read Also: Delhi Robbery News: पागल से दिखने वाले ने लगाई 25 करोड़ की चपत, सब देखते ही रह गए! दिन के समय ये एक बड़े हादसे का रूप ले सकता था। इसके बाद से मथूरा स्टेशन पर कुछ समय के लिए रूट बाधित हुआ है, रेल अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही स्थिति को सामानय किया जाएगा और रूट को फिर से शुरू किया जाएगा। अचानक से हुए इस हादसे की जांच की जा रही है। वजह अभी तक सामने नहीं आई है।