Dainik Haryana News

Medicine Price : दवाई लेने से पहले जान लें ये बात, 23 दवाइयों को लेकर आया बड़ा अपडेट

 
Medicine Price : दवाई लेने से पहले जान लें ये बात, 23 दवाइयों को लेकर आया बड़ा अपडेट
Latest Update : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में 23 दवाइयों को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रही है जो आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी। Dainik Haryana News :#Medicine Price Latest Update (ब्यूरो):हमारे खानपान में बदलाव होने की वजह से लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए हम डॉक्टरों से दवाइयां लेकर आते हैं। दवाई लेने से हमारी सेहत ठीक रहती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में 23 दवाइयों को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रही है जो आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी। बताते चलें दवाइयों की कीमतों में बदलाव बताया जा रहा है जिसमें अलग अलग दवाई शामिल की गई हैं। सुचना मिल रही है कि किसी दवाई की कीमत में कमी आई है तो किसी की कीमतों को बढ़ाया भी गया है। READ ALSO : Gold Ka Bhav : सोने की कीमतों में आई तगड़ी गिरावट, आज ही कर लें खरीदारी प्राधिकरण की 113वीं बैठक में लिए गए फैसलों के तहत साल 2023 के तहत दवाइयों की कीमतों को तय किया गया है। हाई बीपी और शुगर की दवा भी इन 23 मेडिसियन में शामिल की गई हैं। ये फैसला राष्टÑीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण(National Pharmaceutical Pricing Authority) लिया गया है।

कौन सी होंगी दवाइयां :

READ MORE : WTC Final Update: WTC के फाइनल मे टीम इंडिया की वापसी शुगर की दवा ग्लिक्लाजाइड ईआर और मेटफॅर्मिन हाइड्रोक्लाराइड(gliclazide ER and metformin hydrochloride) की एक गोली की कीमत को 10.3 कर दिया गया है। पेन किलर ट्रिप्सिन, ब्रोमेलैन, रूटोसाइड ट्राइहाइड्रेट और डाइक्लोफेनाक सोडियम(trihydrate and diclofenac sodium) की कीमत 20.51 रूपये कर दिया गया है। टेल्मिसर्टन, क्लोर्थालिडोन और सिल्नीडिपाइन(Telmisartan, chlorthalidone and cilnidipine) की कीमत को 13.17 रूपये कर दिया गया है। इसके अलावा एनपीपीए(NPPA) का कहना है कि कुछ दवाई ऐसी भी हैं जिनकी कीमतों को ज्यादा किया गया है। मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 एनएलईएम 2022 के तहत 15 अधिसुचित फॉर्मूलेशन के अधिकतक मूल्य को भी तय किया गया है।