Dainik Haryana News

साल 2024 में लॉन्च होने जा रही है Mercedes-Benz GLS Facelift, इतनी होगी कीमत

 
साल 2024 में लॉन्च होने जा रही है Mercedes-Benz GLS Facelift, इतनी होगी कीमत
 Mercedes-Benz GLS Facelift Launching Date : साल 2024 के पहले ही महीने में बहुत सी कारें लॉन्च होने जा रही हैं। अगर आप भी इस साल कोई कार लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बेहद ही लग्जरी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो नए साल पर लॉन्च होने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News, Mercedes-Benz GLS Facelift Price(नई दिल्ली): मर्सिडीज एक ऐसी वाहन निर्माता कंपनी है जो लग्जरी कारों का निर्माण करती है। साल 2024 में ही कंपनी फेसलिफ्टेड जीएलएस को लॉन्च करने जा रही है जिसमें आपको काफी सारे अपडेट फीसर्च मिलेंगे। इस कार की कीमत की बात की जाए तो 1.50 करोड़ रूपये है और 8 जनवरी 2024 को ही इस कार को लॉन्च किया जाएगा। लग्जरी कार को अपडेट फीचर्स के साथ ही लॉन्च किया जाएगा, जिसका ग्राहक इंतजार कर रहे हैं। अभी कीमतों के बारे में सिर्फ अंदाजा लगाया गया है कि कीमत इतनी हो सकती है। मर्सिडीज बेंज जीएलएस लॉन्च होने पर बाजार में बीएमडब्ल्यू एक्स7( BMW X7), ऑडी क्यू8,( Audi Q8) वोल्वो एक्ससी90 और लैंड रोवर डिस्कवरी( Volvo XC90 and Land Rover Discovery) जैसी लक्जरी फ्लैगशिप एसयूवी को टक्कर देगी. READ ALSO :Today Rashifal : नये साल में इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत,जानें राशिफल

जानें कार के फीचर्स?

ग्रिल के किनारों पर नए अपडेटेड स्टाइल वाले हेडलैंप हो सकते हैं. कार के एक्सटीरियर में सबसे बड़ा स्टाइलिंग अपडेट रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल के तौर पर हो सकता है, जिसमें सिल्वर शैडो फिनिश भी मिल सकती है. इसके अलावा, एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक सराउंड के साथ नया फ्रंट बम्पर तथा नए टेललैंप (तीन होरिजोंटल ब्लॉक पैटर्न में) मिल सकते हैं. केबिन के अंदर भी बदलाव दिखने की संभावना है. इसमें सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एम्बेडेड एडवांस्ड एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम( Embedded Advanced MBUX Infotainment System) पेश किए जाने की उम्मीद है. एमबीयूएक्स सेटअप क्लासिक, स्पोर्टी और डिस्क्रीट तीन वेरिएंट में उपलब्ध हो सकीत है. READ MORE :Eyes Care Tips :सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें ये चीज, जल्दी उत्तर जाएगें आंखों चश्मा· अपडेटेड जीएलएस( Updated GLS) दो नई अपहोल्स्ट्री ऑप्शन के साथ आ सकती है, जो कैटलाना ब्राउन और बाहिया ब्राउन हो सकते हैं. यह पार्किंग पैकेज से लैस हो सकती है, जिसमें 360-डिग्री कैमरा और व्हीकल के चारों ओर कई कैमरा व्यूपॉइंट के साथ ऑफ-रोड मोड शामिल हो सकती है. उम्मीद है कि इसमें आउटगोइंग जीएलएस के समान पावरट्रेन ऑप्शन ही होंगे. इसका मतलब है कि 2024 जीएलएस में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन ऑप्शन होगा. दोनों इंजन ऑप्शन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स( automatic gearbox) से जुड़े हो सकते हैं, जो मर्सिडीज के 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी चारों पहियों को पावर देंगे.