Dainik Haryana News

Meri Mati Mera Desh Campaign : मेरी माटी मेरा देश अभियान

 
Meri Mati Mera Desh Campaign : मेरी माटी मेरा देश अभियान
Meri Mati Mera Desh Campaign News:  आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर 9 से 15 अगस्त तक मनाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज गांव खोड़ में शिलफालकम कर पुष्प अर्पित कर वीरों को श्रद्धांजलि दी तथा स्पोर्ट्स एकेडमी मौखुता में अमृत वाटिका बनाई। Dainik Haryana News,Meri Mati Mera Desh Campaign Latest Update(नई दिल्ली): मेरी माटी मेरा देश अभियान की नोडल अधिकारी एवं एडीसी वैशाली सिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरे देश अभियान बच्चों से लेकर बुजुर्गों व महिलाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करते हुए राष्ट्र प्रेम की जागृति पैदा कर रहा है। इस अभियान के तहत जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है जिसमें शिलाफलकम निर्माण के साथ ही पौधरोपण, पंच प्रण शपथ व मिट्टी को नमन करते हुए वीरों का वंदन हो रहा है और देश प्रेम का सार्थक संदेश दे रहे हैं। READ ALSO :Family Id : गरीबों की हुई बल्ले- बल्ले, 15 अगस्त को फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार लाॅन्च करने जा रही धाकड़ स्कीम उन्होंने कहा कि आज खंड अटेली के गांव खोड में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत शिलफालकम कर पुष्प अर्पित कर वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए ग्रामीणों ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है देया समृद्ध विरासत पर गर्व करने और भारत की एकता को सुद्रढ़ और देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान करना होगा। एडीसी ने जिला वासियों को सरकार की वेबसाइट मेरी माटी मेरा देश डॉट जीओवी डॉट इन पर पंचप्रण अमृत वाटिका की सेल्फी लेकर अपलोड करने का आह्वान किया। जिला युवा अधिकारी नित्यांनद यादव ने कार्यक्रम कि विभिन्न गतिविधियों अमृत वाटिका निर्माण, पंच प्रण शपथ और सोशल मीडिया पर #MeriMaatiMeraDesh #VeeroKaVandan टैग करके युवाओं को अधिक से अधिक पोस्ट डालने के लिए प्रेरित किया।

 वसुधा वंदन के तहत ग्रामीणों ने लगाए पौधे

READ MORE :Haryana : हरियाणा के इन 11 शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें कौन से होंगे रूट एडीसी वैशाली सिंह ने बताया कि खंड अटेली के गांव सराय बहादुर नगर में आज ग्रामीणों ने वसुधा वंदन के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में वसुधा वंदन कार्यक्रम का तहत कम से कम 75 पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी देखभाल ग्रामीणों द्वारा ही की जाएगी।