Dainik Haryana News

Metro Extension In Haryana : हरियाण सरकार करने जा रही मेट्रो का विस्तार, इन जगहों पर बनेंगे नए मेट्रो स्टेशन

 
Metro Extension In Haryana : हरियाण सरकार करने जा रही मेट्रो का विस्तार, इन जगहों पर बनेंगे नए मेट्रो स्टेशन
Haryana News : भारत देश दुनिया का चौथे नंबर का सबसे बड़ो रेल नेटवर्क रखने वाला देश है। इस नेटवर्क को और भी अच्छा और ज्यादा करने के लिए हरियाणा सरकार साथ दे रही और लगातार मेट्रो का विस्तार कर रही है। आइए जानते हैं। Dainik Haryana News,Haryana Latest News(New Delhi): हरियाणा सरकार प्रदेश में मेट्रो का विस्तार कर रही है और नए स्टेशनों को बना रही है। केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दे दी है जिसके लिए 5452 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। जानकारी मिल रही है कि जल्द ही काम को शुरू कर दिया जाएगा।पुराने गुरूग्राम इलाके में मेट्रो का विस्तान फिलहाल चल रहा है और राज्य सरकार के करीब दो साल पहले की डीपीआर तैयार कर मंजूरी मिल चुकी थी। सरकार को बजट की मंजूरी के लिए भेजा जा चुका था। बुधवार को ही केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है और अब दिल्ली मेट्रो या रैपिड रेल सिर्फ गुरूग्रम क्षेत्र तक ही जाती है। READ ALSO :Haryana News: समाधान नहीं निकला  तो अपनी बात पर अडे अनिल विज इसके अलावा सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, वसई गांव, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर , अशोक विहार, सेक्टर 3, बजेहरा रोड, पाम विहार एक्सटेंशन, पाम विहार, सेक्टर 23ए, सेक्टर 22। मिट्टी की जांच से लेकर कहां पर स्टेशन को बनाया जाएगा सारा काम पूरा हो चुका है और मेट्रो के विस्तार से 10 लाख लोगों को फायदा होने वाला है। अगर प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा तो साइबर सिटी और भी चमक जाएगी व लोगों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी। सभी पुराने इलाकों की कनेक्टिविटी शहर के साथ कर दी जाएगी। पहले की बात की जाए तो पुराने इलाके के लोगों को मेट्रो में सफर करने के लिए हुड्डा सिटी या इफको चौंक तक वाहनों से आना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि सरकार ने इन इलाकों को भी मेट्रो से जोड़ने का प्लान बना लिया है। ऐसा करने से ट्रैफिक कम होगी और सड़कों पर लोगों की भीड़ कम देखने को िमलेगी। READ MORE :Haryana Govt. Scheme : हरियाणा सरकार ने नई साल पर महिलाओं के लिए लॉन्च की नई योजना, इन्हें मिलेगा लाभ हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। उद्योग विहार फज 4, उद्योग विहार फेज 5 और साइबर सिटी स्टेशन होंगे। हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी में सुधार के लिए पालम विहार क्षेत्र से दिल्ली द्वारका सेक्टर 21 तक एक गलियारे का भी प्लान बनाया जा रहा है। 28.5 वह लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। जिसमें 26 स्टेशन होंगे मेट्रो विस्तार से गुरुग्राम के काफी लोगों को फायदा होगा।