Dainik Haryana News

Michaung Cyclone: बंगली की खाड़ी में उठा मिचौंग तूफान इन राज्यों की और बढ़ रहा तेजी से, सुरक्षा दल हाई अलर्ट पर

 
Michaung Cyclone: बंगली की खाड़ी में उठा मिचौंग तूफान इन राज्यों की और बढ़ रहा तेजी से, सुरक्षा दल हाई अलर्ट पर
Michaung Cyclone in Bay of Bengal:बंगाल की खाड़ी में 2 दिसंबर से उठने वाला तुफाल अब और भी भयान रूप लेता जा रहा है। तेज हवाओं ने कई राज्यों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दक्षिणी भारत में तुफान दस्तक दे चुका है। Dainik Haryana News: मिचौंग तुफान, Michaung Cyclone Landfall(ब्यूरो): बंगाल की खाड़ी में 2 दिसंबर को अचानक से मिचौंग तुफान उठा और देखते ही देखते उसने भयानक रूप ले लिया। मिचौंग अब दक्षिणी हिस्से से टकराने वाला है। तूफान आंध्र प्रदेश और तमिलनाडुके तट से 12 बजे के करीब टकरा चुका है, इससे बहने वाली हवाएं 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी। मौसम विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में उठने वाला तुफान आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के साथ ओडिसा, तेलंगाना और पुडुचेरी में भी अपना असर दिखने वाला है। हल्की हवाएं चलना शुरू हो चुकी हैं ओर धीरे धीरे हवा रफ्तार पकड़ती जा रही है। Read Also: Govt. Scheme : बेटियों को सरकार दे रही इतने हजार रूपये, ऐसे करें योजना में आवेदन

चेन्नई में दिखा तुफान का सबसे ज्यादा असर

मिचौंग तुफान ने चेन्नई में तबाही मचा रखी है। चेन्नई में बारिश इतनी तेज हो रही है की सड़कें तालाब बन चुकी हैं। इंटरनेशनल हाईवे के रनवे पर पानी भर गया है जिसकी वजह से 60 से ज्शदा फ्लाइटों को रोक दिया गया है। तुफान इतना भयानक है कि इसमें 5 लोगों की जान जा चुकी है और बचाव दल ने 300 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। तेज हवा और तेज बारिश की वजह से रेलवे भी बाधित हुआ है। 145 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। बचाव दल हर पल अपने काम में लगा हुआ है एनडीआरएफ की टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। बचाव कार्य लगातार जारी है। Read Also: PM Kisan Samman Nidhi Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इन किसानों को मिलेंगे 12 हजार रूपये चेन्नई में बारिश इतनी तेज हो रही है कि लोग सड़कों पर कस्ती लेकर उतर चुके हैं।