Dainik Haryana News

Mid Day Meal : मीड डे मील के कर्मचारियों को इतना वेतन देगी सरकार!

 
Mid Day Meal : मीड डे मील के कर्मचारियों को इतना वेतन देगी सरकार!
Haryana News : वर्करों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के राज्य के नेता कॉमरेड सत्यवान व जिला सचिव धूप ने बताया कि यूनियन के फैसले अनुसार पूरे हरियाणा में हड़ताल करते हुए जोरदार प्रदर्शन गए क्योंकि मात्र 7 हजार रुपए मासिक पर काम करने वाली मिड डे मील वर्कर्स को 6 महीनों से वेतन का भुगतान न करना देश व प्रदेश की सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है। Dainik Haryana News : #Mid Day Meal(नई दिल्ली)  : मिड डे मिल वर्कर यूनियन हरियाणा( Mid Day Mill Workers Union Haryana) के आह्वान पर  6 महीने से वेतन न मिलने के रोष स्वरूप प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किए गए। इसी कड़ी में जिले की मिड डे मील वर्कर्स बड़ी तादाद में हनुमान वाटिका में  हुई और जिला सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन करते हुए एडीसी के माध्यम से शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसकी अध्य्क्षता रीतू शर्मा क्योडक़ ने व संचालन सीटू जिला सचिव नरेश कुमार रोहेड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि एडीसी ने आश्वासन दिया है कि कल सुबह 11  बजे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ यूनियन के प्रतिनिधियों की मीटिंग करवाकर वेतन के भुगतान बारे स्थिति स्पष्ट की जायेगी। READ ALSO : Karnal News : तीन मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, 100 मजदूर अंदर फंसे वर्करों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के राज्य के नेता कॉमरेड सत्यवान व जिला सचिव धूप ने बताया कि यूनियन के फैसले अनुसार पूरे हरियाणा में हड़ताल करते हुए जोरदार प्रदर्शन गए क्योंकि मात्र 7 हजार रुपए मासिक पर काम करने वाली मिड डे मील वर्कर्स को 6 महीनों से वेतन का भुगतान न करना देश व प्रदेश की सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्य मांगो में अतिशीघ्र बकाया वेतन का भुगतान करना, हर महीने की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाए व पूरे 12 महीने का दिया जाये, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की करते हुए तमाम समाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाए, बेगार प्रथा समाप्त की जाए, मिड डे मील वर्कर्स को कर्मचारी का दर्जा देते हुए नियमित किया जाए, नई शिक्षा नीति की आड़ में स्कूलों का मर्जर न करना आदि शामिल हैं। READ MORE : Hair Care Tips : आपके भी झड़ रहे हैं गर्मी में बाल, आज ही अपना लें ये घरेलू टिप्स अगर सरकार जायज मांगो को अनदेखा करेगी तो यूनियन को मजबूरन आंदोलन को तेज करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी व जवाबदेही खुद  हरियाणा सरकार की होगी। इस अवसर पर सीटू के जिला कैशियर जयप्रकाश शास्त्री, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा, जिला उपप्रधान छज्जू राम, वन मजदूर यूनियन के राज्य प्रधान विजय शर्मा, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य प्रेस सचिव सतबीर गोयत, जिला प्रधान विजेंद्र मोर व बड़ी संख्या में मिड डे मील वर्कर्स उपस्थित रही।