Mini Car Launch : अगर आप भी कोई लग्जरी कार को लेना चाहते हैं तों आज हम आपको एक ऐसी दमदार कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको काफी ज्यादा पसंद आएगी। आइए जानते हैं इस कार के बारे में और खासियत के बारे में।
Dainik Haryana News,New Car Launch(ब्यूरो): Mini ने नई कंट्रीमैन कूपर S JCW पर बेस्ड नया शैडो एडिशन लॉन्च किया है जिसकी कीमत महज ही 49 लाख रूपये है। चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट(
BMW Group Plant) में स्थानीय असंबल किए गए स्पेशल एडिशन मॉडल की केवल 24 यूनिट्स को ही भारतीय बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने कार की बुकिंग को शुरू कर दी है और सीमित एडिशन स्पोर्ट्स हैचबैक को एक्सटीरियर में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, इसके साथ ही मेल्टिंग सिल्वर रूफ और मिरर कैप हैं। इसमें बोनट स्कूप डिकल्स, फ्रंट डिकल्स, साइड स्कटल्स, डोर एंट्री सिल्स, रूफ रेल्स और सी पिलर्स के ऊपर रूफ पर शैडो एडिशन स्टिकर है। इसमें 18-इंच ग्रिप स्पोक अलॉय व्हील है।
READ ALSO :Driving License : जाने भारत में कितने प्रकार के होते हैं ड्राइविंग लाइसेंस और कितनी होती है वैलिडिटी जानें कार की फीचर्स :
कंट्रीमैन कूपर एस जेसीडब्ल्यू का शैडो एडिशन(
Countryman Cooper S JCW Shadow Edition) 8.8-इंच सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐप्पल कारप्ले, इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, हरमन कार्डन हाई-फाई ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ जैसे कई फीचर्स से लैस है. सुरक्षा पैकेज में फ्रंट और पैसेंजर एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और रन-फ्लैट इंडिकेटर जैसे फीचर्स हैं।
जानें इंजर और परफॉर्मेंस :
कार का इंजन काफी अच्छा दिया गया है। मिनी शैडो एडिशन(
Mini Shadow Edition) को पावर देने के लिए ट्विनपावर टर्बो तकनीक वाला 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5,000-6,000 आरपीएम पर 176 BHP और 1,350-4,600 RPM पर 280 nm जनरेट करता है.
READ MORE :Railway News : दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन में मिलती है यह सुविधा जहां तक परफॉर्मेंस की बात है, शैडो एडिशन 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 225 किमी प्रति घंटा है. गियरबॉक्स और ड्राइव मोड्स ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है. अधिक आकर्षक ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं. इसमें तीन ड्राइव मोड आते हैं, जिनमें ग्रीन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल हैं.