Dainik Haryana News

Mission Raniganj Box office Collection Day 3: उम्मीद से कम लेकिन छुट्टी के दिन फिल्म की कमाई में देखने को मिली तेजी।

 
Mission Raniganj Box office Collection Day 3: उम्मीद से कम लेकिन छुट्टी के दिन फिल्म की कमाई में देखने को मिली तेजी।
Mission Raniganj: अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज जिसको लेकर काफी चर्चा चल रही थी, वो रिलीज के बाथ अपनी उम्मीद जीतनी कमाई नहीं कर पा रही। जीतनी मिशन रानीगंज के चलने की उम्मीद थी, उसमें कमाई का एक हिस्सा भी देखने को नहीं मिला। जिस फिल्म को लेकर काफी चर्चा बनी हुई थी वो पहले 3 दिन में अपनी लागत भी पुरी कर पाई है। Dainik Haryana News: Mission Raniganj Total Box office Collection(चंडीगढ़ ): मिशन रानीगंज ने पहले दिन उम्मीद से बेहद कम कमाई की। मिशन रानीगंज ने शनिवार और रविवार को कमाई में तेजी दिखाई, लेकिन जैसी बातें फिल्म को लेकर हो रहि थी, उसके सब कुछ उल्टा होता दिखाई दे रहा है। मिशन रानीगंज ने पहले दिन 2.82 करोड़ की कमाई ही कर पाई। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 4.85 करोड़ की कमाई करी। तथा रविवार को भी शुरुआती रुझानों के चलते फिल्म की कमाई 5 करोड़ तक आंकी जा रही है। Read Also: Railway News : इस रेलवे स्टेशन पर एक साथ दो जिलों मे कैसे खड़ी होती है ट्रेन ऐसे में 3 दिन में मिशन रानीगंज ने अपनी लागत भी पुरी नहीं की और 13 करोड़ की कमाई ही कर सकी है। मिशन रानीगंज के साथ सब कुछ उल्टा हो रहा है। सायद एक साथ कई फिल्में आने से कमाई भी बंटी है। लेकिन इतनी कम कमाई मिशन रानीगंज जो एक सत्य घटना पर आधारित हैं। 1989 में बाढ़ के समय 300 फिट गहरी खाई में नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया था जसवंत सिंह ने। मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार जसवंत सिंह का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद, जसवंत सिंह(Jaswant Singh Gill) के परिवार वालों ने का कहना था कि अक्षय कुमार की इतनी जबरदस्त ऐक्टिंग फिल्म में की है कि उनको ऐसा लगा जैसे फिल्म में सच में ही उनके पिता इस मिशन को करने में लगे हैं। Read Also: Ameesha Patel : सकीना की ये तस्वीर देखकर तारा सिंह के भी उड़े होश इतनी दमदार परफार्मेंस के बाद भी इतनी कम कमाई किसी को बात समझ नहीं आ रही। ऐसा लगता है आजकल लोग चकाचौंध वाली फिल्में ज्यादा देखना पसंद करते हैं।