Dainik Haryana News

Mobile Hack Sign: अगर आपके मोबाइल में भी दिखाई दे ये साइन तो समझ लेना हो चुका हैक, तुरंत करें ये उपाय

 
Mobile Hack Sign: अगर आपके मोबाइल में भी दिखाई दे ये साइन तो समझ लेना हो चुका हैक, तुरंत करें ये उपाय
Cyber Crime: दोस्तों यह तो आप सब जानते ही होंगें की आज कल टेक्नोलाजी का जमाना है। लगातार बढ़ती टेक्नालॉजी से इसमें होने वाले स्कैम भी बढ़ते जा रहे हैं। हैकर आपकी नाक के निचे से आपका डाटा यूं चुरा ले जाते हैं, आपको कानोंकान खबर नहीं होती। ऐसे ही डाटा चोरों से आज हम आपको सावधान करने जा रहे हैं। अगर आपके मोबाइल फोन में ये साइन दिखने लगे तो समझ लेना कोई आपका डाटा चुराने में लगा है। कौनसे हैं वो साइन। Dainik Haryana News: Auto And Technology(ब्यूरो): मोबाइल फोन हर किसी के पास मिल जाता है। एंड्रायड फोन भी लगभग हर किसी के पास आज के समय में देखने को मिल जाएगा, कोई बड़ी बात नहीं है। चोरों को आज के समय में किसी को मारने पीटने की जरूरत नहीं है, चोर भी चोरी का एडवांस तरीका अपनाने लगे हैं। आपके मोबाइल फोन से ही आपको चुना लगा देते हैं। हैक होने पर इस प्रकार पता चलेगा कि मोबाइल का कंट्रोल किसी और के हाथ में भी है। Read Also: Weather Update : मानसूनी ब्रेक के कारण हिमाचल, उत्तराखंड में मची तबाही हैकिंग को को पकड़ने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जो आपका मोबाइल आपको बताता है। 1. मोबाइल फोन की डिस्प्ले पर अगर वो साइन दिखाई देने लगें जिनका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे। तो समझ लेना कुछ तो गडबडी है 2. मोबाइल फोन का बार-बार गर्म होना एक संकेत हो सकता है। 3. आपके मोबाइल फोन का डाटा यां फोन की बैटरी जल्दी से खत्म हो रही है तो कोई चुपके से आपका डाटा चोरी कर रहा है। 4. मोबाइल फोन में उन ऐपस का दिखाई देना जिनको आपने Install ही नहीं Read Also: Chandrayaan 3 Today Update: यहां तक पहुँचाने के बाद विक्रम लैंडर ने किया चंद्रयान को अलविदा, चांद की और किया रवाना किया तो तुरंत समझ जाना को चोर आपके मोबाइल में घुस चुका है। 5. अगर आपके मोबाइल फोन में कोई दिक्कत है तो भी ये साइन दिख सकते हैं लेकिन ज्यादातर इन सब साइन का दिखाई देना मोबाइल हैक होना ही समझा जाता है।