Mohammed Shami: विश्व कप में ना खिलाने पर मोहम्मद शमी ने कही थी ये बड़ी बात
Oct 23, 2023, 14:24 IST
Mohammed Shami Reaction India Win: मोहम्मद शमी को तो आप सब जानते ही होंगे, भारत के स्टार तेज गेंदबाज। मोहम्मद शमी को कल के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 में खिलाया गया। शमी का ये 2023 के विश्व कप में ये पहला मैच था। जैसी ही शमी का मौका मिला वो सामने वाली टीम पर कहर बनकर टूट पड़े। शमी ने कल के मैच में 5 विकेट लिए। इसके बात समी ने कुछ ऐसा कहा कि लोगों का दिल जीत लिया। Dainik Haryana News: Mohammed Shami Take 5 Wickets(ब्यूरो): मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही विश्व कप 2023 के मैच में न्यूजीलैंड के 5 विकेट चटकाए। उनको शार्दुला ठाकुर की जगह मौका मिला था। वैसे भी मोहम्मद शमी के होते शार्दुला ठाकुर की जगह बनती ही नहीं। अगर आप थोड़ी बहुत बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज को बाहर बिठा रहे हैं तो ये टीम की सबसे बड़ी गलती है। कल के मैच में ही बात वहां तक पहुंचीं है जहां शार्दुला बल्लेबाजी करने आते हैं। कल के मैच में भी मोहम्मद शमी जब नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए तो 1 ही गेंद खेलने को मिली और भारत अपना 5 वां मैच लगातार जीत गया। इसके बाद से नंबर एक की जंग जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही थी उसे भारत ने जीत लिया। इस जीत का शहरा किसके सर सजा और वो हैं मोहम्मद शमी, Read Also: Leo Box office Collection Day 4: लियो ने चौथे दिन की कमाई से तोड़ा गदर 2 का रिकार्ड जिन्होंने बड़ी ही आराम से 300 के पार जा रही न्यूजीलैंड की टीम को 273 पर रोक दिया। जीत के बाद जब मोहम्मद शमी से विश्व कप में ना खिलाने के बारे में पुछा गया तो शमी ने बड़ा ही शानदार जवाब।