Dainik Haryana News

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला आज बड़ा सम्मान

 
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला आज बड़ा सम्मान
Mohammed Shami Arjun Award: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज किसी के पहचान के मोहताज नहीं। मोहम्मद शमी ने जो गेंदबाजी विश्व कप में करके दिखाई उसका कोई जवाब नहीं। मोहम्मद शमी ने शुरूआती 3 मैचों में मौका ना मिलने के बाद भी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएं। मोहम्मद शमी के लिए आज बड़ी ही खुशी का दिन है और उनके चाहने वालों के लिए भी। मोहम्मद शमी को आज एक बड़े सम्मान से नवाजा गया। Dainik Haryana News: All Cricket Players List Arjun Award(New Delhi): मोहम्मद शमी जहां अपनी पारिवारिक समस्या से जूझ रहे थे और लंबे समय से टीम इंडिया में खेलने का मौका भी नहीं मिला था। ऐसे में विश्व कप के 3 मैच निकल चुके थे और मोहम्मद शमी बैंच पर ही बैठे थे। चौथे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको मौका मिला और फिर देखने को मिला मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का कहर। मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही विश्व कप के मैच में 5 विकेट चटकाए। इसके बाद तो शमी ने आए मैच में विकेटों की झड़ी लगा दी। Read Also: Komal Chaudhary Dance Video : कोमल चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, देखकर लोगों के दिलों पर जली छुरीया मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। पुरे विश्व कप में 3 बार 5 विकेट अपने नाम किए, एक बार 4 रह गए। भारत की और से मोहम्मद शमी विश्व कप में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। आज मोहम्मद शमी के लिए बड़ा दिन है। उनको खेलों में सर्व श्रेष्ठ अवार्ड अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। मोहम्मद शमी सही मायने में इस बार इस अवार्ड के हकदार थे। एक खिलाड़ी के लिए ये सर्वोच्च सम्मान है। भारत के महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, विराट कोहली, रोहित शर्मा को भी ये सम्मान मिल चुका है और अब मोहम्मद शमी इस अवार्ड से नवाजे गए। भले ही टीम इंडिया इस बार विश्व कप फाइनल में हार गई और विश्व कप भी हार गई, लेकिन टीम इंडिया ने दिल सभी का जीत लिया। Read Also: Gori Nogori New Dance :गोरी नोगोरी ने लगाए ऐसे ठुमके, कि 60 साल के ताऊ भी लगे नाचने टीम इंडिया ने 10 मैच जीते और सभी देशों की टीमों को हराया। फाइनल में भाग्य ने साथ नहीं दिया तो क्या हुआ। इस बार नहीं तो अगले बार सही। 27 दिसंबर से टीम इंडिया साऊथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इसके बाद अगले साल टी 20 विश्वकप आने वाला है।