Dainik Haryana News

Monthly Allowance : अब बेरोजगार युवाओं को हर माह मिलेगा इतना भत्ता

 
Monthly Allowance : अब बेरोजगार युवाओं को हर माह मिलेगा इतना भत्ता
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : जैसा की आप जानते हैं बेरोजगार युवाओं( unemployed youth) को सरकार की और से हर माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। अगर आप भी बेरोजगार हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। जी हां.. छत्तीसगढ़ की सरकार की और से फैसला लिया गया है कि अब बेरोजगारों युवाओं को हर महीने 2500 रूपये का भत्ता दिया जाएगा।       सरकार के इस ऐलान को सुनकर युवाओं को काफी खुशी मिली है। सरकार का कहना है कि इस साल का बजट किसानों और गा्रमिण लोगों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। ग्रामिण लोगों के विकास के लिए सरकार हर तरफ से प्रयास करेगी। सकरार का कहना है कि इस साल का बजट साल 2018 में किए गए वादों को पूरा करने के लिए ही बनाया गया है।और जो युवा 12वीं पास हैं, जिनकी उम्र 18 से 35 साल के बीच में हैं उनको हर महीने के 2500 रूपये दिए जाएंगे।     READ ALSO: Haryana News: सरपंच के बेटे की हत्या कर, शव फेंका नहर में! आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ये ऐलान :     आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग आंगनबाड़ी( Anganwadi) में कार्य कर रहे हैं और जिनकी सैलरी 6500 रूपये है उनकी बढ़ाकर 10 हजार रूपये कर दी गई है। 3250 से बढ़ाकर 5 हजार रूपये कर दी गई है। 4500 से बढ़ाकर 7500 कर दी गई है।   READ ALSO : Update : किसाने की हुई मौज, सरकार ने किया कर्ज माफ! सफाई कर्मचारियों को भी दी सौगात :       जो सफाई कर्मचारी स्कूलों में काम करते हैं उनको 2500 से बढ़ाकर 2800 रूपये देने का ऐलान किया है। वहीं, नए मेडिकल कॉलेज को बनाने के लिए 200 करोड़ रूपये की रकम को इकट्ठा किया गया है।