भारत की इतनी रहने वाली है ग्रोथ रेट? Moody's ने जारी किए अनुमान
Nov 9, 2023, 16:22 IST
India Economy : भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर बड़ा अपडेट जारी हुआ है। मूडीज ने भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान लगाया है। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस( Moody's Investors Service) ने अपने अनुमान को जारी करते हुए कहा है कि साल 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है। Dainik Haryana News,Moody's Update(चंडीगढ़): देश में मजबूत घरेलू मांग की वजह से से आने वाले समय में वृद्धि होती रहने की उम्मीद है। प्रतिकूल वैश्विक आर्थिक पृष्ठभूमि के कारण निर्यात कमजोर रहने से मूडीज ने अपने वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य-2024-25 'में में कहा है कि घरेलू मांग में सतत बढ़ोतरी भारत की अर्थव्यवस्था को आगे लेकर जाने में मदद कर रही है। मूडीज ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर साल 2023 में करीब 6.7 फीसदी, साल 2024 में 6.1 फीसदी और साल 2025 में 6.3 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। READ ALSO :Haryana News: बेटे के कातिलों को 8 साल बाद पिता ने खोज निकाला, पुलिस भी मान बैठी थी हार