Dainik Haryana News

Most Educated Person In The World : कौन है दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा व्यक्ति

 
Most Educated Person In The World : कौन है दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा व्यक्ति
Most Educated Person: आज के समय में हर कोई व्यक्ति पढ़ा लिखा होता है। लेकिन हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं। जो दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ति माना जाता है। आईए जानते हैं विस्तार से इस बारे में की दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ति कौन सा है। Dainik Haryana News,Educated People In India(नई दिल्ली):  वैसे तो हमारे देश में बहुत सारे पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं लेकिन एक व्यक्ति ऐसा है भी है जिन्होंने सबसे ज्यादा डिग्री हासिल की थी। हमारे देश में बहुत योग्य व्यक्ति हैं लेकिन इस व्यक्ति को सबसे योग्य माना जाता था लिए जानते हैं इस व्यक्ति के बारे में जिसको देश का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ति माना जाता है। उसे व्यक्ति का नाम है श्रीकांत जिचकर जिसका नाम लिम्का बुक रिकॉर्ड्स में अधिकारियों के रूप में सबसे योग्य व्यक्ति के रूप में लिखा गया है। श्रीकांत जिचकर का जन्म 1954 में नागपुर हुआ था। उसके पास एमबीबीएस से लेकर MBA तक की सारी डिग्रियां है उन्होंने गोल्ड मेडल भी जीते थे। Read Also: Do Not Pay Any Tax : इन देशों के लोग आज भी सरकार को नहीं देते कोई टैक्स, जान लें वजह? रिपोर्ट्स के अनुसार 1973 से लेकर 1990 तक बहुत सारी परीक्षाएं दी जिनमें से वह 42 परीक्षाओं में पास हुए थे। श्रीकांत के पास अपनी खुद की पर्सनल लाइब्रेरी थी जिसमें 52 000 किताबें थी श्रीकांत ने IPS और IAS का एग्जाम भी क्लिक किया लेकिन कुछ समय बाद इन्होंने इससे इस्तीफा दे दिया था। Read Also: G-20 Summit Live: जी 20 समिट का पहला दिन रहा बेहद खास, भारत ने मनवाया अपनी ताकत का लौहा उसके बाद 1980 में श्रीकांत राजनीति में आ गए और महाराष्ट्र से विधायक चुने गए। श्रीकांत ने कई पद संभाले थे इस प्रकार से बताया गया है कि श्रीकांत को दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा व्यक्ति माना जाता है।