Dainik Haryana News

Most Expensive Water in the World: एक पानी की बोतल की कीमत है हमारी सोच से भी ज्यादा, अंबानी भी खरीदने से पहले कई बार सोचे

 
Most Expensive Water in the World: एक पानी की बोतल की कीमत है हमारी सोच से भी ज्यादा, अंबानी भी खरीदने से पहले कई बार सोचे
Expensive Water: पानी हर एक वयक्ति पशु हो यां पक्षी हर एक की जरूरत है। पानी के बिना धरती पर जीवन संभव ही नहीं है। हर कोई चाहता है कि उसके लिए पीने का पानी साफ होना चाहिए। Dainik Haryana News: #One Liter water Price 49 lakhs(नई दिल्ली): हर कोई इसे अपने हिसाब से पीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में इतना महंगा पानी भी है जिसके 1 लीटर पानी की कीमत इतनी है कि एक आम आदमी की जिंदगी आसानी से कट सके। कीमत जान आप चौंक जाएंगे। अमीर से अमीर आदमी भी इस पानी को पीने से पहले बहुत बार सोचेगा। पुरी जानकारी के लिए बनें रहे हमारी खबर के अंत तक। आपने बिसलरी के पानी के बारे में सुना होगा जो 20 रूपये लीटर आपको आसानी से मिल जाऐंगा। जो पानी Virat Kohli पीते हैं उसकी 1 लीटर की कीमत 4 हजार रूपये तक है। लेकिन इससे भी मंहगा पानी है जिसकी कीमत लाखों में है। Read Also: Funny Jokes: चाचा-भतीजा, जीजा-साली, पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले

दुनिया का सबसे महंगा पानी(Most Expensive Water in the World)

दुनिया के सबसे महंगे पानी की कीमत जान आप चौंक जाएंगे। एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिबुटो ए मोड़िग्लियनि ब्रांड( Acqua di Cristallo Tributo e Modigliani Brand)दुनिया का सबसे महंगा पानी एक लीटर पानी बेचता है।

कितनी है एक लीटर पानी की कीमत

इस ब्रांड के एक लीटर पानी की कीमत 40 से 50 लाख रुपये है। इस ब्रांड का एक लीटर पानी 49 लाख रुपये में बीका था। जिसकी वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड( Guinness Book of World Records) में भी शामिल हो गया। Read Also: EPFO ने पेंशन के नए नियमों को किया जारी, इतनी बढ़ेगी पेंशन

क्यों है ये पानी इतना महंगा

इस पानी की कीमत इसलिए इतनी ज्यादा है, बताया जाता है कि इसकी हर एक बूँद में सोने की मात्रा घुली है। जो आम पानी की वजह शरीर को ज्यादा एनर्जी देता है। पानी में सोने की मात्रा होने से इसमें अलकाइन की मात्रा अधिक है, जो शरीर को ज्यादा एनर्जी देता है।