Dainik Haryana News

Jindal Steel & Power Ltd : 62 रूपये का शेयर 650 के पार, निवेशकों की बनी चांदी

 
Jindal Steel & Power Ltd : 62 रूपये का शेयर 650 के पार, निवेशकों की बनी चांदी
Share Market : शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर किसी को कुछ नहीं पता होता के कब हम डूब जाएंगे और कब करोड़पति बन जाएंगे। ऐसा ही कुछ एक मल्टीबैगर स्टॉक ने कर दिखाया है। साथियों आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो 62 रूपये से 650 रूपये तक पहुंचा है। आइए खबर में जानते हैं उसके बारे में। Dainik Haryana News,Stock Market Update(ब्यूरो): वैसे शेयर की बात की जाए तो मार्केट में बहुत से ऐसे शेयर हैं जो तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं लेकिन उनकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर की बात कर रहे हैं जो सस्ता था और अब निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कोराना काल की बात की जाए तो इस शेयर की कीमत 62.10 रूपये थी जो आज यानी तीन साल बाद ही इसकी कीमत 650 रूपये का पार जा चुकी है। हम बात कर रहे हैं Jindal Steel & Power Ltd (JSPL) जिसने तीन साल में ही 192 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। आज यह शेयर आप 656.35 रूपये में बेचकर लखपति तो बन ही सकते हैं। READ ALSO :Passport Rules : पासपोर्ट बनवाने संबंधी नियमों में बदलाव, आज ही कर लें चेक

चेक करें रिकॉर्ड और लो लेवल :

Jindal स्टील का मार्केट कैप 66,744 करोड़ पर आ गया है जो काफी कम है। 0.24 लाख शेयरों ने बीएसई पर 1.54 करोड़ का बिजनेस किया है। 52 वीक के रिकॉर्ड लेवल की बात की जाए तो वह 700.00 रूपये और लो लेवल 377.00 रूपये रहा। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 52.6 पर रहा जो आवरसोल्ड है ना की ओवरबॉट। एक साल का 1.5 सटॉक का बीटा रहा है जो बहुत ज्यादा अस्थिरता दिखा रहा है।

एक साल में इतना बढ़ा स्टॉक :

READ MORE :Business Ideas : कुछ बिजनेस आईडिया जो कम खर्च में आपको अधिक मुनाफा देगा एक साल के आंकड़ों की बात की जाए तो 6 महीने की अवधि में 14.59 प्रतिशत का रिटर्न, 6 महीने में 83.65 रूपये की बढ़ोतरी हुई। पिछले साल की बात की जाए तो वह 71.45 यानी 273.75 रूपये बढ़ गया है। 22 अगस्त 2022 को कंपनी का स्टॉक 383 रूपये पर करोबार कर रहा था जो इस साल 650 रूपये से भी पार जा चुका है। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज ही कर सकते हैं और तगड़ा रिटर्न मिलेगा।