Dainik Haryana News

Murder of Gogamedi News : इस लेडी डॉन ने गोगामेड़ी की हत्या के लिए दिए थे शूटरों को हथियार

 
Murder of Gogamedi News : इस लेडी डॉन ने गोगामेड़ी की हत्या के लिए दिए थे शूटरों को हथियार
Gogamedi News Today : करणी सेनी प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बड़ा खुलाना हुआ है। जानकारी मिल रही है कि एक महिला ने ही गोगामेड़ी की हत्या के लिए हथियारों का इंतजाम किया था। आइए खबर में जानते हैं इस महिला के बारे में। Dainik Haryana News,Gogamedi Live News In Hindi(चंडीगढ़): दोस्तों गोगामेड़ी की हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक महिला की अहम भूमिका सामने आई है जिसका नाम पूजा सेनी बताया जा रहा है। उन्होंने की गोगामेड़ी को मारने के लिए शूटरों को हत्यार सप्लाई किए थे। इसी महिला ने गोगामेड़ी को मारने में मदद की थी, फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। READ ALSO :Google Year in Search 2023 : बाप रे! गूगल पर इस साल भारतीयों ने इस चीज को किया सबसे ज्यादा सर्च, देख लें लिस्ट

कौन है ये लेडी डॉन पूजा?

बताया जा रहा है कि पूजा के घर में एके47 की तस्वीर मिली है जिसे लेकर पूजा का पति मेघवाल उर्फ समीर फरार हो गया है। पूजा सेनी को टोंक में पकड़ा गया है और पुलिस को आशंका है कि उसका पति ही हथियारों को लेकर फरार हुआ है। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया है कि पूजा सैनी और उनके पति महेंद्र मेघवाल ने नितिन फौजी को हथियार मुहैया कराए थे. अधिकारी के मुताबिक गोगामेड़ी के शूटरों को 5 दिसंबर को हत्या को अंजाम देने से पहले लगभग एक सप्ताह तक जयपुर के जगतपुरा इलाके में पूजा सैनी और महेंद्र के किराए के फ्लैट में रहे थे।

लौरेंस बिश्नोई से जुड़ी है पूजा :

लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गोदारा ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि करनी सेनी प्रमुख उनके दुशमनों का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस का शक पक्का हो गया है कि पूजा उनका पूरा साथ दे रही है, क्योंकि उनके घर से एके47 मिली है। फ्लैट से पर्याप्त सबूत बरामद किए गए हैं जो बताते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक नेटवर्क यहां से संचालित हो रहा था. जांच के दौरान यह भी पता चला है कि महेंद्र और पूजा ने जयपुर में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा अंजाम दिए गए इस हत्यकांड के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे. READ MORE :Indian Railway : यात्रियों ने हाईजैक किया एसी कोच, देखें कैसे

पूजा के घर में था फौजी(Lawrence Bishnoi) :

पुलिस आयुक्त ने बताया है कि 28 नवंबर को फौजी टैक्सी से जयपुर आया और वहां से उसे मेघवाल जगतपुर में जो फ्लैट है वहां पर ले गया। उनका कहना है कि वहां पर पूजा ने फौजी के लिए खाना भी बनाया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेघवाल के माध्यम से ही फौजी गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था. 5 दिसंबर की सुबह महेंद्र ने फौजी को अजमेर रोड पर छोड़ दिया था। वहां पर रोहित रोठौर उसका इंतजार कर रहा था और फिर वो दोनों हथियारों के साथ गोगामेड़ी के आवास पर जा पहुंचे। दोनों मारने वालों को नवीन शेखावत के माध्यम से गोगामेड़ी के घर में एंट्री मिली जो काफी समय से पूजा के संपर्क में था। घर पहुंचते ही गोगामेड़ी लिविंग रूम में थे वहां पर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, तो मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक इस हत्या के लिए मेघवाल ने आधा दर्जन से ज्यादा पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस खरीदे थे. उन्होंने कहा, फौजी ने अपने लिए दो पिस्टल और इतनी ही मैगजीन और रोहित राठौर के लिए एक पिस्टल और दो मैगजीन की व्यवस्था की थी.