Dainik Haryana News

Mustard Oil : राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका, सिर्फ इतने लाख इनकम वाले परिवारों को मिलेगा सरसों का तेल

 
Mustard Oil : राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका, सिर्फ इतने लाख इनकम वाले परिवारों को मिलेगा सरसों का तेल
PM Yojana : जैसा की आप जानते हैं गरीब लोगों की मदद करने के लिए सरकार ने फ्री राशन योजना को चलाया है। इसके तहत लोगों को चावल और गेहूं दी जाती है। अब से कुछ परिवार ऐसे भी होंगे जिन्हें सरसों का तेल दिया जाएगा। आइए जानते हैं किन परिवारों को मिलेगा सरसों का तेल। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Antyodaya Anna Yojana(नई दिल्ली):अंत्योदय अन्न योजना का लाभ ले रहे परिवारों को कल से 20 रूपये लीटर सरसों का तेल मिलना शुरू हो गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिलों के गांव डिपो में तेल की खेप पहुंचा दी है हालांकि, शहरों के 60 राशन डिपो में गुरूवार को सरसों का तेल भेजा जाएगा। इसमें अभी भी पूरी तरह से तय नहीं हो पाया है कि तेल किन्हें दिया जाएगा। क्योंकि नियमों के तहत सिर्फ एक लाख वाली आय के परिवारों को ही सरसों का तेल दिया जाएगा। READ ALSO : Aditya L-1 Live: चांद के बाद अब भारत ने सूर्य की और बढ़ाया कदम लेकिन जिनकी एक लाख रूपये से आय ज्यादा है वो भी तेल के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस बार सरसों के मंडियों में भी काफी ज्यादा थे। नारनौल में हैफेड आग लगने के कारण बहुत सा तेल नष्ट हो गया और अभी भी इस बात को सपष्ट नहीं किया गया है कि तेल सिर्फ जून महीने के लिए बंद है या इस तारीख को और भी आगे बढ़ाया जाएगा। अब से गेहुं, चीनी, चावल के साथ सरसों का तेल भी मिलेगा जो दो लीटर होगा। READ MORE :Haryana Sarkar : अमरिकन सुंडी से खराब बाजरे की फसल के लिए हरियाणा सरकार देगी इतने हजार रूपये का मुआवजा हाल ही में तेल की कीमतों की बात की जाए तो वह 180 रूपये प्रति लीटर के करीब हैं। डिपो में सिर्फ उन्हीें लोगों को तेल दिया जाएगा जिनकी आय एक लाख रूपये से कम है और जो जिसका तस्वीर डिपो में रखी मशीन में तेल की बोतल के साथ आएगा। ऐसे में डिपो में कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं क्योंकि जिनकी आय एक लाख रूपये से ज्यादा है वो भी तेल की मांग कर रहे हैं।