Price Down : देश में बात करें तो 150 से लेकर 160 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, तेल 60 रूपये लीटर सस्ता बिक रहा है। दरअसल ये तेल की कीमत लखनऊ में सस्ती हुए हैं जहां पर रिपोर्ट का कहना है कि तीन सालों में पहली बार तेल की कीमतों में इतनी गिरावट देखने को मिल रही है। लखनऊ में 156 और सीतापुर में 154 रूपए लीटर तेल को आप खरीद सकते हैं।
Dainik Haryana News : Mustred Oil Price Down : आज सरसों का तेल हर किचन मैं इस्तेमाल होता है। बढ़ती महंगाई के कारण लोगों को अपने किचन का काम चलाना ही मुश्किल हो रहा हौ। ऐसे में सरकार की और से राहत भरी खबर मिल रही है कि सरसों के तेल में कमी आई है जिससे आमजन को राहत मिली है। इसलिए अगर आप भी सरसों के तेल को खरीदने के बारे में प्लान बना रहे हैं तो देर किस बात की आज ही तेल की खरीद कर डालें। आईए खबर में जानते हैं तेल की कीमत।
कितने रूपये लीटर मिल रहा सरसों का तेल
READ ALSO : Railway News: भारत में सबसे बड़ा संसाधन रेलवे, एक रेलगाड़ी को बनाने में कितनी लगती है लागत देश में बात करें तो 150 से लेकर 160 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, तेल 60 रूपये लीटर सस्ता बिक रहा है। दरअसल ये तेल की कीमत लखनऊ में सस्ती हुए हैं जहां पर रिपोर्ट का कहना है कि तीन सालों में पहली बार तेल की कीमतों में इतनी गिरावट देखने को मिल रही है। लखनऊ में 156 और सीतापुर में 154 रूपए लीटर तेल को आप खरीद सकते हैं।
READ MORE : Success Story: जीवन में हर दुख सहा, लेकिन रतन टाटा से प्रेरणा लेकर खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी शाहजहांपुर में तेल 153 रूपए लीटर और हरदोई मे सरसों का तेल 157 रूपए लीटर बिक रहा है। मुरादाबाद में तेल की कीमत की बात की जाए तो 152 रूपये लीटर तेल मिल रहा है। बिजनौर मे भी तेल की कीमत में कमी देखी गई है जो पहले से कम होकर 154 रूपए लीटर हो गया है। सहारनपुर में तेल की कीमत 156 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसलिए अगर आप भी अपनी किचन के खर्च को कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज ही तेल की खरीद कर सकते हैं।