Dainik Haryana News

Nandan Nailekeni ने IIT Bombay को दिया 315 रूपये का दान, जानें कहां होगा इस्तेमाल

 
Nandan Nailekeni ने IIT Bombay को दिया 315 रूपये का दान, जानें कहां होगा इस्तेमाल
Nandan Nailekeni :  नीलेकणि जी की इस राशि से आगे पढ़ने वाले बच्चों को मदद मिलेगी। साल 1973 में नीलेकणि जी नें भी यहां पर इलेक्ट्रिक इंजिनियरिंग में स्नातक में इडमिशन लिया था। उनका कहना है कि IIT Bombay मेरे जीवन की आधारशिला है यहीं से ही मेरे जीवन की शुरुआत हुई थी। Dainik Haryana News :#IIT  Bombay (नई दिल्ली) : UIDAI के संस्थापक और इंफोसिस के सह प्रबंधन नेंIIT Bombay में 315 रुपए का दान। दिया है। इससे पहले की बात की जाए तो वो 85 करोड रूपए का भी दान कर चुके हैं।बताया जा रहा है कि इस रकम से संस्थान में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने जा रही है। नीलेकणि जी IIT Bombay के विधार्थि भी रह चुके हैं। अगर संस्थान में इतने पैसे जमा होते हैं तो प्रौद्योगिक विकास और परिस्थिती को भी बढावा मिलेग।ये एक बहुत बड़ा योगदान साबित हो सकता है। READ ALSO : Haryanvi Chutkule: हंसी रोक के दिखाए नीलेकणि जी की इस राशि से आगे पढ़ने वाले बच्चों को मदद मिलेगी। साल 1973 में नीलेकणि जी नें भी यहां पर इलेक्ट्रिक इंजिनियरिंग( electric engineering) में स्नातक में इडमिशन लिया था। उनका कहना है कि IIT Bombay मेरे जीवन की आधारशिला है यहीं से ही मेरे जीवन की शुरुआत हुई थी। READ MORE Haryanvi Funny Jokes: रमेश- Docter साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हैं मेरे इस संस्थान में 50 साल पूरे हो चुके हैं और मैं इस बात का आभारी रहूंगा के मैने अपने जीवन में अच्छा काम किया है। ये रकम उस जगह के समअर्पित जिस जगह ने मुझे बहुत कुछ दिया है। ये उन छात्रों के लिए वरदान का काम करेगी जो आगे आने वाले बच्चे हैं। प्रो सुशासिस चौधरी का कहना है कि संस्थान के कामों में इससे तेजी आएगी।