Dainik Haryana News

Nangal Harnath : बरसात के कारण गांव नांगल हरनाथ में हुआ बड़ा हादसा

 
Nangal Harnath : बरसात के कारण गांव नांगल हरनाथ में हुआ बड़ा हादसा
Weather News : जैसा की आप जानते हैं कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों के घरों में पानी जमा हो रहा है। लोगों को और सामान को पानी में बहता देखा जा रहा है। ऐसे में कई जगह हादसे भी हो गए हैं। Dainik Haryana News :#Weather News  Today (ब्यूरो) : बरसात के कारण क्षेत्र के गांव नांगल हरनाथ में एक बड़ा हादसा हो गया गनीमत यह रही की इस दौरान कोई जन हानि नही हुई । ब्लॉक समिति मेंबर जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात से लगातार बारिश हो रही थी जिससे आसपास के खेतों में भारी जल भराव हो गया। उसके कारण एक मकान और एक बोरवेल धस गया । READ ALSO: Funny Jokes: बड़े ही जबरदस्त चुटकुले बोरवेल के चारों तरफ रास्ता बनाकर पानी तेज बहाव से नीचे जाने लगा बहाव तेज होता गया और आसपास की रेत खिसकती गई जिसके कारण बहुत चौड़ा गड्ढा हो गया । सपोर्ट ना मिलने के कारण ट्यूबवेल और मकान दोनों जमीन के नीचे धंस गए । जितेंद्र कुमार ने बताया कि जब हमने संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो आज शनिवार होने के कारण लगभग अधिकारी छुट्टी पर मिले और किसी ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। यहां तक कि दुर्घटना को चार से पांच घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने थ्री फेस लाइन के तार जो टूटकर बाहर बिखरे पड़े थे जिससे बड़ा हादसा हो सकता था उसे हटाना तक उचित नहीं समझा । बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क साधने के बाद लाइनमैन आए और ट्रांसफार्मर से लाइन हटवाई गई। READ MORE :Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन में होने जा रहे 25 नए बदलाव, जानें यात्रियों होंगे क्या फायदे भारी बरसात होने के कारण क्षेत्र के लगभग खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो चुकी है। पीड़ित किसानों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री वह उपायुक्त महोदय से उचित मुआवजे की मांग की गई है। उस समय बबरूभान, निहाल सिंह, मनोज, अभिमन्यु, शत्रुघ्न राकेश, परवीन, निहाल सिंह पूर्व पंच व गांव के ग्रामीण मौजूद थे।