NCR में बिछने जा रही 28 km लंबी नई मेट्रो लाइन, जानें कितनी आएगी लागत
Jun 11, 2023, 17:06 IST
NCR News : इस रेलवे लाइन के बनने के बाद पुराना सिटी के सेक्टर 10,10A, sector 9,9 A, लक्ष्मण विहार, सेक्टर 4, अशोक विहार, सूर्य विहार, सेक्टर 4 और 7, पालम विहार, डूंडाहेडा, मोलाहेडा सेक्टर 21,22 23, उधोग विहार, सरहोल, हाईवे आदि मेट्रो स्टेशन को लाभ होने वाला है। Dainik Haryana News :#New Metro Line (नई दिल्ली): NCR में नई मेट्रो रेलवे लाइन बिछाने का फैसला लिया गया है। बता दें ये रेलवे लाइन गुरूग्राम हुड्ढा सिटी सेंटर( Gurugram HUDA City Center) और फाइबर सिटी( Fiber City) के बीच में बिछाया जाएगा। इस लाइन की लंबाई की बात की जाए तो यह 28.5 किलोमीटर की होने जा रही है। इस लाइन को तैयार करने में लागत की बात की जाए तो वह 5452 करोड रूपए की आएगी। READ ALSO : Business Idea: कमाल का बिजनेस निवेश हजारों में महीने की कमाई लाखों में आज ही शुरू करें इस रेलवे लाइन पर 27 स्टेशन होने वाले हैं और इसके बनने के बाद गुरूग्राम में लगभग सभी जगहों पर मेट्रो पहुंच जाएगी। 4 साल में इस लाइन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जो लोग आफिस जाते हैं उन लोगों को इसका सीधा फायदा होगा। दिल्ली ही नहीं बल्क नोएडा से गुरूग्राम जाने वाले लोंगों की भी इस लाइन का अच्छा लाभ मिलेगा। हाल ही की बात की जाए तो 5 मेट्रो स्टेशन पर 50 हजार लोग यात्रा करते हैं। अगर ये रेलवे लाइन बिछाई जाती है तो यहां पर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 1 लाख से भी ज्यादा हो जाएगी। READ MORE : Today Funny Jokes: हंसी के कुछ पल