New Airport : इस एयरपोर्ट का रनवे हो चुका तैयार, बस जहाज उड़ान भरने को जल्द तैयार
Dec 14, 2023, 10:16 IST
UP News : हर रोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। इसी भीड़ को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई एयरपोर्ट का निर्माण प्रदेश में करा रही हैं। हाल ही में एक एयरपोर्ट तैयार हो चुका है बस जहाज उड़ने में देरी है। आइए जानते हैं कहां तक पहुंचा है काम। Dainik Haryana News,Noida International Airport (नई दिल्ली): उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इसके बनने के बाद बहुत से लोग होंगे जिन्हें रोजगार मिलेगा। जानकारी मिल रही है कि एयरपोर्ट का रनवे तैयार हो चुका है और एयर ट्रेफिके कंट्रोल टावर को भी तैयार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि ये दोनों ही काम समय से पहले पूरे किए जा चुके हैं। सरकार की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाए. यही कारण है कि पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से शासन स्तर से नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर पल-पल की जानकारी ली जा रही है. READ ALSO :Haryana Sarkari Scheme : हरियाणा सरकार ने नए साल पर महिलाओं को दिया तोहफा, मिलेंगे 6 लाख रूपये नोएडा एयरपोर्ट का रनवे 3900 मीटर लंबा बनाया गया है. इस पर 6 लेयर डाली गई हैं. अंतिम लेयर का काम 10 दिन पहले शुरू हुआ था.नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे को ऐसा बनाया गया है कि बारिश और तूफान में भी जहाज उड़ान भर सकें व उतर सकें। इस रनवे पर किसी तरह की जहाजों को परेशानी नहीं होगी। 15 दिसंबर को एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के चीफ सेके्रटरी( Chief Secretary of Uttar Pradesh) इसका निरीक्षण करेंगे और ट्रायल के लिए अनुमति देंगे।