Dainik Haryana News

New Delhi जी 20 में मेहमानों को परोसा जाएग ये खाना

 
New Delhi जी 20 में मेहमानों को परोसा जाएग ये खाना
G-20 Summit: आने वाले 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन(G-20 Summit) रखा गया है इसकी तैयारी बहुत जोरों से चल रही है इसके चेयरमैन प्रधानमंत्री जी है सुरक्षा के भी कडे इंतजाम किये गऐ है। Dainik Haryana News : G-20 Summit In Delhi (ब्यूरो): India में जी-20 सम्मेलन(G-20 Summit) में शामिल होगे इन देशों के मेहमान  अर्जेंटीना,जर्मनी,यूके,इटली,चीन,अरब,सऊदी अरब,साउथ अफ्रीका,साउथकोरिया,तुर्की,अमेरिका,ब्राजील,कनाडा,मेक्सिको,आस्टेलिया,और इंडोनेशिया है इन देशों से मेहमान आएगें।जी-20 सम्मेलन(G-20 Summit) में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल ( 19 countries and the European Union involved)है इन मेहमानों के खाने का इंतजाम दिल्ली के फाइव स्टार होटलो में किया गया है। मेहमानों के खाना पान का विशेष ध्यान रखा जाएगा है उनको हिंदुस्तानी खाना मिलेगा| Pm नरेंद्र मोदी सरकार ने श्रीअन्न थाली का नाम दिया है जो कि साल 2023 को India में मिलेट्स ईयर के तौर पर मना रहा है। इस लिए सभी मेहमानों को मिलेटस परोसने पर जोर दिया जाएगा। इसमें सभी मेहमानों को शुद्ध शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा। Read Also:Car Window UV Protection : कार खरीदने से पहले चेक करें ये फीचर, जिसके बिना हो सकती है कैंसर जैसी भयंकर बीमारी! जी-20 सम्मेलन(G-20 Summit) में मेहमानों के लिए 100 से भी ज्यादा पकवान खिलाए जाएगे जिसमें मिलेट्स थाली होगी,जिसमें ज्वार और जैसे तिल जैसे मोटे अनाजो से बनी डिशेज होगी मेहमानों के लिए मिलेट्स थाली के अलावा लिट्टि चोखा,मसाला डोसा,उत्तपम,इडली,और जलेबी जैसी डिशेज मिलेगी और समोसे और चटपटी चाट भी मिलेगी। Read Also:Today Weather Update: हरियाणा में मिलेगी आज गर्मी से राहत, अलनीनो का प्रभाव होगा खत्म