Dainik Haryana News

New DGP In Haryana: हरियाणा में DGP के पद को संभाला इस अफसर ने, सीएम मनोहर लाल खटर के हं चहेते!

 
New DGP In Haryana: हरियाणा में DGP के पद को संभाला इस अफसर ने, सीएम मनोहर लाल खटर के हं चहेते!
Shatrujeet Kapoor: हरियाणा में गठबंधन की सरकार है। लगतार सरकार अच्छा काम कर रही है। इस बीच हरियाणा में नए DGP की नियुक्ति की गई है। अब शत्रुजीत कपूर हरियाणा में DGP का कार्यभार संभालते नजर आएंगे। Dainik Haryana News: Haryana New DGP Shatrujeet Kapoor (ब्यूरो): हरियाणा सरकार दवारा इस पद के लिए 3 नामों को फाइनल किया गया था, जिसके बाद शत्रुजीत कपूर की नियुक्ति DGP के पद के लिए की गई है। शत्रुजीत कपूर तीनों नामों में सबसे जूनियर हैं। चुने गए तीनों नामों में से मोहम्मद अकील 1989 बैच के अधिकारी हैं। आर सी मिश्रा 1990 बैच के अधिकारी हैं और शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के अधिकारी हैं। शत्रुजीत कपूर इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो में DG के पद पर नियुक्त थे। शत्रुजीत कपूर ने पंचकूला सैक्टर 6 पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। Read Also: OMG 2 Box Office Collection Day 6: लोगों को खुब पसंद आ रहा अक्षय कुमार का भोला लुक,OMG 2 कर रही जबरदस्त कमाई शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के IPS अफसर हैं। 15 अगस्त की रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह शत्रुजीत कपूर को नियुक्त किया गया है। 10 अगस्त को हुई पैनल मीटिंग में यह फैसला लिया गया। शत्रुजीत कपूर को नए डिजीपी नियुक्त करने के लिए फाइल गृह मंत्री अनिल विज के पास भेजी गई। मंजूरी मिलने के बाद आखिरी निर्णय के लिए सीएम मनोहर लाल खटर के पास भेजी गई थी। Read Also: Gadar 2 Box office Collection Day 6: गदर 2 ने छठे दिन भी अच्छी कमाई कर तोड़े सारे रिकार्ड हरियाणा के नए DGP शत्रुजीत कपूर इस पद पर 2 साल तक नियुक्त रहने वाले हैं। शत्रुजीत कपूर को सरकार ने नियुक्त कर उनकी जिम्मेदारी संभलवा दी है।हरियाणा में DGP के पद को संभाला इस अफसर ने, सीएम मनोहर लाल खटर के हं चहेते!