Dainik Haryana News

New Government Seheme Launch : केंद्र सरकार अगले महीने लॉन्च करने जा रही नई योजना, इन लोगों को होगा लाभ

 
New Government Seheme Launch : केंद्र सरकार अगले महीने लॉन्च करने जा रही नई योजना, इन लोगों को होगा लाभ
Modi Government Scheme : मोदी सरकार आमजन के लिए हर समय नई योजनाओं का संचालन करती है। ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके। हाल ही में जानकारी दी जा रही है कि मोदी सरकार अगले महीने से एक और नई योजना को लाने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन सी होगी ये योजना। Dainik Haryana News,PM Yojana (नई दिल्ली): केंद्र सरकार नई योजनाओं का संचालन करने जा रहे हैं। पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ देने के लिए 'पीएम विश्वकर्मा योजना'( PM Vishwakarma Scheme) को लागू करने जा रही है। इस योजना को संचालन करने के लिए पब्लिक सेक्टर बैंक और स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के सीनियर के साथ बैठक बुलाई है। READ ALSO :Sachin Meena : सचिन मीणा सीमा के बच्चों का पापा नहीं भाई है, धर्मगुरु आस्था मां ने क्यों कही ये बात 'पीएम विश्वकर्मा योजना'( PM Vishwakarma Scheme) को 17 सितंबर से लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है जिसके बाद करीगरों को लाभ होगा। योजना के लिए 13 हजार करोड़ रूपये का आंबटन किया गया है ताकि योजना को लागू करने में कोई परेशानी ना हो सके। इन योजना को एमएसएमई(MSME), वित्त मंत्रालय और कौशल विकास द्वारा लागू किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि एक साल में ही पीएम विश्वकर्मा योजना के साथ 3 लाख कर्मचारियों को जोड़ने का लक्ष्य किया है।

5 दिन की होगी ट्रेनिंग :

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कौशल बढ़ाने के लिए पहले कामगारों को 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। कौशल मंत्रालय ने 28 अगस्त को एक बैठक बुलाई गई है जिसमें राज्य के प्रमुख सचिव, बैंकों के अधिकारी, एसएलबीसी प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। 'पीएम विश्वकर्मा योजना'( PM Vishwakarma Scheme) को लागू करने के साथ कर्मचारियों की पहचान की जाएगी। एक बार पांच दिन की ट्रेनिंग के बाद कारीगर लोन भी लेने के पात्र होंगे। इस योजना के तहत जोड़े गए कर्मचारियों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया है। READ MORE :Neeraj Chopra Win Gold : वर्ल्ड एथलेटिक्स चेंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल किया अपने नाम 15 अगस्त के संबोधन में पीएम मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी और केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पहले ही इसे मंजूरी दी जा चुकी थी। बैठक में कहा गया था कि इस योजना के तहत शिल्पकारों को पहली किस्त में एक लाख रूपये और दूसरे किस्त में दो लाख रूपये का लोन दिया जाएगा। खुशी की बात से है कि इस योजना के तहत दिए गए लोन पर आपको बेदह ही कम दरों पर ब्याज देना होगा।