Dainik Haryana News

New Launching : होंडा की 286cc की धाकड़ बाइक लॉन्च, कीमत बस इतनी

 
New Launching : होंडा की 286cc की धाकड़ बाइक लॉन्च, कीमत बस इतनी
CB300R : कंपनी लगातार धाकड़ बाइक को मार्केट में उतार रही है। ऐसी ही 286 cc की नई बाइक को लॉन्च किया है जिसकी कीमत भी काफी कम है। तो चलिए खबर में जानते हैं इस बाइक की फीचर्स के बारे में। Dainik Haryana News,Honda Motorcycle and Scooter India(New Delhi): होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मार्केट में एक दमदार बाइक को उतारा है। कंपनी ने CB300R नियो स्पोट कैफे रोडस्टर को लॉन्च किया है। यह बाइक OBD 2 के अनुरूप है जिसकी कीमत 2.40 लाख रूपये है। गई 2023 होंडा CB300R की कंपनी ने बुकिंग को शुरू कर दिया है जिसके बाद कुछ ही दिनों में इसकी डिलिवरी को शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी ने बाइक को दो कलर में मार्केट में पेश किया है जिसमें पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक है। जो भी कलर आपको पसंद है आप उसे बुक कर सकते हैं। READ ALSO :Israel Famous Food: इजरायल में सबसे ज्यादा इस चीज को खाना पसंद करते हैं, दुनिया भर में है मसहूर नियो स्पोर्ट्स कैफे मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्ट्रॉन्ग अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ है. बाइक गोल आकार के एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप के साथ आती है। इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है. इसमें अब आपातकालीन स्टॉप सिग्नल और हजार्ड लाइट स्विच भी मिलता है. बाइक के वजन की बात की जाए तो वह 146 किलोग्राम है बताया जा रहा है कि ये अपनी श्रेणी की सबसे हल्की बाइक है जिसको चलाते समय काफी आनंद आने वाला है। सस्पेंशन के लिए मोटरसाइकिल को 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर व्हील पर एडजस्टेबल मोनोशॉक अब्जॉर्बर मिलता है. बे्रक लगाने के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ आगे 296 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे 220 मिमी ब्रेक दिए गए हैं।

जानें बाइक का इंजन?

READ MORE :Tata Safari की महज इतने रूपये में करें खरीदारी 2023 होंडा CB300R में 286.01cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI, OBD2A, PGM-FI इंजन है. यह इंजन 30.7bhp और 27.5Nm जनरेट करने में सक्षम है पारट्रेन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में असिस्ट स्लिपर क्लच भी दिया गया है, जो गिरयबॉक्स को और भी आसान बना देता है। होंडा की लेटेस्ट प्रीमियम बिगविंग मोटरसाइकिल को लेकर होंडा कंपनी के प्रबंधक निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी का कहना है कि हमें भारत में 2023 सीबी 3000 आर लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। जो आपको काफी नए फीचर्स के साथ मिलेगा।