New Launching : लॉन्च होने जा रही 5 धमाकेदार कार, कौन सी लेंगे आप
Aug 15, 2023, 12:01 IST
Auto News : अगर आप कोई कार लेने का प्लान बना रहे हैं और नई लॉचिंग की वेट में हैं तो आपका इंतजार पूरा होने वाला है। इस त्योहारी सीजन में पांच नई कारें लॉन्च होने जा रही है। आइए जानते हैं उनकी फीचर्स और कीमतें। Dainik Haryana News,5 New Car Launching(ब्यूरो): टाटा से लेकर होंडा तक अपने कई ब्रांड इस बार मार्केट उतारने जा रहे हैं। इन कारों के आते ही मार्केट में तहलका मचने वाला है क्योंकि ये का हैं ही ऐसी। तो चलिए हम बढ़ रहे हैं पहली कार की तरफ जो आपको पसंद आएगी और कीमत भी उसकी काफी कम है। Honda Elevate: मिड साइज एसयूवी सेग्मेंट में होंडा अपनी नई कार को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसकी सुचना कुछ दिन पहले ही मिली है। एसयूवी में 1.5 लीटर इंजन पेट्रोल की क्षमता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी पहले ही दे चुकी है लेकिन कीमतों के बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं गया है। हुंडई के्रटा, किआ सेल्टॉ, मारूति सुजुकी ग्रेंड विटारा जैसे मॉडल को ये कार टक्कर देगी। READ ALSO :PM Narendra Modi Speek on Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर लाल किले से बोले पीएम मोदी, शांति का दिया संदेश Audi Q8-e-tron : Audi एक बहुत ही बेहतरी कार निर्माता कंपनी है। 18 जुलाई को बिक्री के लिए इसे लॉन्च किया जाएगा। इस कार को स्पोर्टबैक मॉडल के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 114 kwh की बैटरी क्षमता होगी। डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से लैस इस कार में 408bhp की पावर और 664 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दोड़ती है। Citroen C-3 Aircross: भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी को पेश करने जा रही है। इसमें बहुत से नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेरमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और भी बहुत से फीचर्स दिए गए हैं। कार की कीम को 9.50 लाख रूपये रखा गया है जो बेहद ही किफायती है। कैमरे के साथ आपको रियर पार्किंग सेंसर भी दिए जाएंगे। READ MORE :Share Price Today : 30 रूपये का शेयर 1100 के पार, निवेशक हुए मालामाल Tata Nexon Facelift :टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट को भी इसके साथ ही पेश किया जा रहा है। सितंबर के महीने में इसे लॉन्च किया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान इसको देखा गया है। रिप्लट हेंडलैंप, नए स्टार पैटर्न अलॉय व्हील्स, कनेक्टिंग एलइडी जैसे और भी बहुत से बदलाव किए गए हैं। Toyota Rumion: इसे कंपनी ने हाल ही में पेश किया है जो टोयोटा सुजुकी की साझेदारी पर तैयार होता है। इस मारूति सुजुकी की एमपीवी अर्टिगा पर बेस बनाया गया है। कार को 7 सीटर और 1.5 लीटर पेट्रोल क्षमता के लिए बनाया गया है। तीन वेरिएंट में इस बनाया जाएगा।